IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को धनवान बना दिया। ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी हैं, जिनकी किस्मत आईपीएल के कारण चमकी। इसमें पंड्या ब्रदर्स का नाम भी शामिल हैं। साधारण परिवार से ताल्लुकात रखने वाले हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या (IPL 2024 Hardik Pandya) पिछले काफी सालों से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। जिसकी बदौलत आज पंड्या ब्रदर्स के पास करोड़ों रूपये की संपत्ति हो गई हैं। लेकिन अब हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।
सौतेले भाई ने लगाया करोड़ों का चूना:
फिलहाल हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है। दूसरी तरफ उनके भाई लखनऊ सुपर जाइंट्स में बतौर प्रमुख खिलाड़ी शामिल है। पंड्या ब्रदर्स क्रिकेट के अलावा कई तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन अब उनको बिजनेस में करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। उनके साथ ये धोखा किसी अन्य व्यक्ति नहीं बल्कि उनके सौतेले भाई ने किया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंड्या ब्रदर्स से करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या पर लगा है।
4 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप:
बता दें हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने वैभव पंड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी में तीनों हिस्सेदार बने हुए थे। जहां पंड्या ब्रदर्स 40-40 फीसदी हिस्सेदार थे तो वहीं वैभव पंड्या के पास 20 फीसदी हिस्सेदारी थी। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या क्रिकेट में व्यस्त रहने के चक्कर में इस कंपनी में ज्यादा समय और ध्यान नहीं दे पाए। अब आरोप है कि वैभव पंड्या ने कंपनी से करीब 4 करोड़ रुपये का गबन किया है। इस मामले में वैभव पंड्या को मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है।
वैभव पंड्या ने गुपचुप दूसरी कंपनी बना ली!
बताया जा रहा है कि वैभव पंड्या ने उसी क्षेत्र में एक दूसरी फर्म खोल ली। जिसकी भनक हार्दिक और क्रुणाल को नहीं लगी। आरोप है कि वैभव पंड्या ने बिजनेस के समझौते का उल्लंघन किया। वैभव पंड्या ने पहली कंपनी से हुए प्रॉफिट को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर लिया। इससे पंड्या ब्रदर्स को करोड़ों रूपये का चूना लग गया। एक खबर के अनुसार इस मामले में वैभव को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात की टीम ने जीता राजस्थान का किला, कांटेदार मुकाबले में आखिरकार गुजरात टाइटंस जीती…