IPL 2024 KKR vs LSG

IPL 2024 KKR vs LSG: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…

IPL 2024 KKR vs LSG: आईपीएल 2024 के सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल में रविवार यानी आज डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहले मुकाबले (IPL 2024 KKR vs LSG) की बात करें तो यह कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें…

केकेआर को पिछले मैच में मिली हार:

आईपीएल में रविवार को पहले मुकाबले में केकेआर और लखनऊ के बीच जबरदस्त मुकाबले होने की उम्मीद है। दोनों टीमों का अब तक सफर बेहद शानदार रहा है। केकेआर ने इस सीजन के पहले तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद पिछले मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आज अपने होम ग्राउंड पर केकेआर के लिए लखनऊ बड़ी चुनौती पेश करेगी। फिलहाल केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

जबरदस्त फॉर्म में लखनऊ सुपर जायंट्स:

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक इस सीजन में पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैच में जीत मिली है। जबकि केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।

अब तक नहीं जीत पाई केकेआर:

बता दें आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन बार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें तीनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को जीत मिली है। ऐसे में केकेआर की टीम को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली जीत का इंतज़ार भी रहेगा। देखना होगा कि अपने होम ग्राउंड पर केकेआर के खिलाड़ी आज कुछ कमाल दिखा पाते है या नहीं…?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जिनको टी-20 विश्व कप के लिए मिल सकती है टीम इंडिया में जगह