IPL 2024 RCB vs KKR

IPL 2024 RCB vs KKR: आरसीबी की आज केकेआर से होगी भिड़ंत, मैच का पासा पलट सकते हैं ये खिलाड़ी

IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। आईपीएल में शुक्रवार यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2024 RCB vs KKR) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक होम ग्राउंड पर खेलने वाली टीमों का पलड़ा ही भारी नज़र आ रहा है। लेकिन आज के मुकाबले में आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर बड़ी चुनौती मिल सकती है। चलिए जानते है इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारी…

आरसीबी की आज केकेआर से होगी भिड़ंत:

आईपीएल 2024 में आरसीबी और केकेआर की टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। जहां केकेआर ने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं आरसीबी की टीम भी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ मौजूद है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज होने वाले इस मुकाबले में हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है।

केकेआर टीम की ताकत आंद्रे रसेल:

केकेआर ने अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को चार रनों से मात दी थी। केकेआर की तरफ से इस मैच में आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में भी सभी की निगाहें केकेआर के ऑलराउंडर रसेल पर टिकी हुई होगी। इसके अलावा कोलकाता में फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतिश राणा जैसे दमदार बल्लेबाज़ मौजूद है। जबकि अंतिम ओवर्स में रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिल सकता है।

मैक्सवेल, कोहली और प्लेसिस आरसीबी की मजबूती:

दूसरी तरफ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही आरसीबी की टीम भी जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। आरसीबी की टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है। इसमें विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का नाम शामिल है। इसके अलावा रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक और अनुज रावत भी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है। दोनों टीमों में मौजूद इन बड़े खिलाड़ियों के चलते आज एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

आरसीबीः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विल जैक्स, स्वप्निल सिंह, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज

केकेआरः फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आरोन वरुण और हर्षित राणा

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार