IPL 2024 Schedule

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के पहले चरण का शेड्यूल जारी, पहले मैच में चेन्नई और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत

IPL 2024 Schedule: अगले महीने से क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही हैं। आईपीएल 2024 के पहले चरण का शेड्यूल गुरूवार को जारी कर दिया गया हैं। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई की आरसीबी से भिड़ंत होगी। बता दें इस बार पहले 21 दिनों का ही शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) जारी हुआ हैं। अगले चरण के शेड्यूल के लिए थोड़ा इंतज़ार और करना होगा।

चेन्नई और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत:

बता दें इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाना हैं। बता दें आईपीएल के इतिहास में यह नौवां मौका होगा जब चेन्नई की टीम आईपीएल के सीजन का पहला मुकाबला खेलगी। आईपीएल में इस बार पहले हफ्ते ही दो डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।

भारत में ही होगा पूरा आईपीएल:

बता दें इस बार आईपीएल के पहले 21 मैचों का ही कार्यक्रम जारी किया गया हैं। अप्रेल-मई में देश में लोकसभा चुनाव होने की संभावना हैं। जिसके चलते अभी आईपीएल का पूरे सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बाकी के कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ़ कर दिया हैं कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।