GT Captain IPL 2024

हार्दिक पंड्या की जगह GT का कप्तान होगा ये धाकड़ बल्लेबाज़, आईपीएल 2023 में किया था कमाल

GT Captain IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली चल रही है। आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात टाइटंस को पिछले दो सीजन (GT Captain IPL 2024) में टॉप पर रखने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने अब टीम का साथ छोड़ दिया। वो अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में चले गए। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस ने पंड्या की जगह अपने नए कप्तान का एलान कर दिया। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

आईपीएल 2023 में गिल ने किया था बड़ा कमाल:

आईपीएल में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बोलबाला देखने को मिलता है। पिछले सीजन में वो गिल ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आईपीएल 2023 में गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। जिसके चलते उन्हें ऑरेन्ज कैप भी दिया गया था। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे। अब हार्दिक पंड्या के जाने के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

IPL में शुभमन गिल का जबरदस्त प्रदर्शन:

आईपीएल में शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना पहला मैच खेला था। उसके बाद से अब तक वो कुल 91 मैच खेल चुके हैं। 2790 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 129 रन है। आईपीएल 2023 की नीलामी में गिल को गुजरात की टीम ने आठ करोड़ रूपये में ख़रीदा था। अब उन्हें कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

पंड्या के लिए मुंबई ने उठाया बड़ा जोखिम:

बता दें आज गुजरात टाइटन्स (GT) ने बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन किया था। तब माना जा रहा था कि वो अगले सीजन में इसी टीम से खेलते नजर आएंगे। मगर 2 घंटे बाद ही बड़ी ट्रेड के जरिए मुंबई ने पंड्या को खरीद लिया। दूसरी ओर गुजरात टीम ने अपने 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है। यह प्लेयर यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन सनाका हैं।

यह भी पढ़ें – Mohammed Shami Video: मोहम्मद शमी बने फरिश्ता!, सड़क हादसे में घायल की बचाई जान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।