IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच से पहले एक बुरी खबर है। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और आज के मैच में कैसी रहेगी प्लेइंग 11…
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में जब भी केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला होता हैं तो एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो केकेआर और आरसीबी के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें कोलकाता ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बेंगलुरु की टीम को 14 मुकाबलों में सफलता मिली है। पिछले सीजन में खेले गए दो मैचों में केकेआर ने ही जीत दर्ज की थी। इसका मतलब आज के मैच में केकेआर का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आ रहा हैं।
रजत पाटीदार के प्रदर्शन रहेगी नज़र
इस सीजन में आरसीबी के लिए फाफ दू प्लेसिस की जगह रजत पाटीदार कप्तानी करते नज़र आएंगे। विराट कोहली, फिल साल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा हैं। रजत पाटीदार को खुद को बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि दो-तीन नाम के अलावा उनकी टीम में कोई बड़ा नाम शामिल नहीं हैं। पाटीदार के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2022 में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में शानदार 112 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन में एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी की टीम में शामिल किए गए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
केकेआर: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा।
आरसीबी: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
यह भी पढ़ें:
केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़