IPL 2025

आईपीएल फैंस को इस बार लगेगा झटका!, अब फ्री में नहीं देख पाएंगे मैच…

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। दुनियाभर की सबसे फेमस क्रिकेट लीग आईपीएल को करोड़ों लोग टीवी और मोबाइल पर देखते हैं। इस बार आईपीएल फैंस को बड़ा झटका लग सकता हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार आईपीएल (IPL 2025) के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखने को नहीं मिलेगी। इसके लिए क्रिकेट फैंस को कुछ राशि खर्च करनी पड़ सकती हैं।

जियो पर होती हैं आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें आईपीएल के प्रसारण के अधिकार फिलहाल टीवी के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है तो लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार जियो ने खरीदे थे। पिछले दो कई सीजन से आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखने को मिल रही थी। लेकिन अब आईपीएल 2025 की शुरुआत से फैंस को सब्सक्रिप्शन देकर मैच देखना होगा। जिसमें वह 149 रुपये के प्लान से शुरुआत कर सकते हैं।

जियो और हॉटस्टार का हुआ विलय

बता दें जियो पर पहले फ्री में आईपीएल का लुफ्त उठाया जा रहा था। लेकिन कुछ समय पहले जियो और हॉटस्टार का विलय हो गया। इस दोनों के विलय के बाद अब इसे जियोस्टार के नाम से जाना जाएगा। इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। जियो और हॉटस्टार के विलय के बाद अब कंपनी ने मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दिया है।

22 मार्च से होगा आईपीएल 2025 का आगाज: रिपोर्ट

बता दें आईपीएल के अगले सीजन में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रहा है। आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम पर होगा।

ये भी पढ़ें :