RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने अपने नए कप्तान (RCB New Captain) की घोषणा के साथ क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। फाफ डु प्लेसिस के आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद विराट कोहली का नाम भी कप्तानी के लिए सामने आ रहा था। लेकिन रजत पाटीदार के कप्तान के रूप में चुने जाने से आरसीबी के फैंस दंग रह गए। चलिए जानते हैं आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में ख़ास बातें…
रजत पाटीदार बने आरसीबी के आठवें कप्तान
आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक आरसीबी ने अपने आठ खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन और अनिल कुंबले जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली समेत तीन प्लेयर्स को रिटेन किया था। इसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल था। अब वो बतौर कप्तान आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे।
रजत का आईपीएल करियर
रजत पाटीदार की गिनती इस समय बेहतरीन युवा बल्लेबाज़ों में होती हैं। रजत साल 2021 से RCB के साथ हैं। बतौर ओपनर बल्लेबाज़ रजत ने आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो पाटीदार ने आरसीबी के लिए 27 मुकाबले में 799 रन बनाए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में साल 2024 में उन्होंने 30.38 के औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। जबकि आईपीएल में साल 2023 में वो चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे।
कप्तानी की हिंट पहले ही मिल गई थी: रजत
कप्तान बनाए जाने पर रजत पाटीदार ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ”RCB के फैंस ने पिछले 3-4 सालों में जो प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि इस टीम के लिए खेलने का मौका मिला।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ”‘मुझे पहले ही कप्तानी की हिंट मिल चुकी थी। मुझे बता दिया गया था कि विराट या मुझे कप्तान बनाया जा सकता है।”
ये भी पढ़ें :