IPL 2025: आईपीएल 2025 का रविवार को पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ओपनिंग मैच केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च खेला जाना है। वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस (IPL 2025) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फिलहाल मुंबई की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास है। लेकिन वो पहले मैच में कप्तानी नहीं कर पाएंगे।
पंड्या की जगह रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ी इस खबर के सामने आने से फैंस हैरान रह गए। क्योंकि रोहित शर्मा को हटाकर ही हार्दिक पंड्या को कप्तानी जिम्मा सौंपा गया था। ऐसे में अचानक आईपीएल में हार्दिक की जगह रोहित शर्मा कैसे कप्तानी का जिम्मा संभालते नज़र आएंगे..? मुंबई इंडियंस की टीम का 23 मार्च को सीएसके से मैच होगा। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते हैं।
जानें इसके पीछे की वजह
बता दें हार्दिक पंड्या पर पिछले आईपीएल के आखिरी मैच के दौरान जुर्माना लगा था। आईपीएल में मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते पंड्या को 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा था। अभी वो बैन पंड्या पर बरक़रार है। हार्दिक पर लगा हुआ बैन अब आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में पूरा होगा। ऐसे में वो पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, जसप्रीत बुमराह, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।
ये भी पढ़ें :