IPL Auction 2024

IPL Auction 2024: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस, हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में वो अब सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस (IPL Auction 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीद लिया। आरसीबी और हैदराबाद के बीच चली जोरदार होड़ के कारण पैट कमिंस को काफी फायदा मिल गया।

पैट कमिंस की 2 करोड़ थी बेस प्राइस:

बता दें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बार तीन नाम ऐसे थे, जिनको लेकर सभी टीमों के बीच जमकर होड़ की उम्मीद थी। इसमें ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंग्स का नाम शुमार था। कमिंस के नाम का एलान हुआ तो मुंबई, चेन्‍नई, बैंगलोर और हैदराबाद ने बोली के लिए पैडल उठा दिए। जबकि उनकी बोली बढ़कर 5 करोड़ पहुंची तो मुंबई और चेन्नई ने किनारा कर लिया। लेकिन आरसीबी और हैदराबाद के बीच जमकर होड़ मची रही। आखिर में हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को खरीद लिया।

सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया:

पैट कमिंग्स अब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को लेकर दो टीमों में इतनी बड़ी बोली लगी हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैम करन को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्‍स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब हैदराबाद ने कमिंग्स को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।

कमिंस का आईपीएल करियर:

बता दें इससे पहले भी आईपीएल में एक बार पैट कमिंग्स सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। साल 2020 में भी पैट कमिंस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंग्स ने आईपीएल में 42 मैच खेले हैं। उन्‍होंने इसमें 45 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट लेना है।

यह भी पढे़ं – IPL 2024: रोहित शर्मा नहीं बल्कि Hardik Pandya होंगे Mumbai Indians के Captain, कैसा रहा अब तक का आईपीएल करियर ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।