IPL Auction 2025: क्रिकेट फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है उसकी तारीखों का एलान हो चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) की… इस बार आईपीएल ऑक्शन में 1500 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बनेंगे। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का अगला सीजन 2025 में खेला जाएगा। इसको लेकर खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। बीसीसीआई ने इसको लेकर 24 और 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की है।
इस बार नीलामी में ये दिग्गज होंगे शामिल:
हाल ही में आईपीएल टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। इसमें कई स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में अब उन खिलाड़ियों का नाम नीलामी में शामिल रहेगा। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 2 करोड़ रुपए की प्राइस में वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े नाम शामिल है।
कुल 1500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल:
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया हैं। इसमें भारत के 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम शामिल है। जबकि मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 409 है। इस बार आईपीएल की तरफ अफ्रीका के खिलाड़ियों का रुझान सबसे अधिक नज़र आ रहा है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए साउथ अफ्रीका के 91 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। बता दें इस ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों को ही ख़रीदा जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौनसे खिलाड़ियों की किस्मत खुलती है।
सऊदी अरब के जेद्दा में होगी इस बार नीलामी:
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मे ऑक्शन की तारीखों का एलान कर दिया है। भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी, तब दूसरी तरफ आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बता दें IPL 2025 का ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा। ऑक्शन का ये कार्यक्रम जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में आयोजित होगा। इस बार ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम