IPL CSK VS KKR: चेन्नई। आईपीएल 2024 में आज सीएसके और केकेआर के बीच बड़ा मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला गया। मास्टर धोनी की टीम सीएसके ने यह मैच आसानी से जीत लिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। घातक दिख रही केकेआर की टीम चेन्नई की धीमी पिच पर स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन बनाने में नाकाम रही। केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। चेन्नई की टीम ने इस स्कोर को 17.4 ओवर में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और सीएसके ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
This Duo! #RutuThala 🥳🫂#CSKvKKR #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/0NJoFgiXRn
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2024
सीएसके जीत की पटरी पर
पिछले दो मैचों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के खिलाफ आसान जीत के बाद टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है। इससे पहले उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता से पहले सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया था। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा है। उसने अपने तीनों मैच जीते। केकेआर ने सनराइजर्स, रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया।
सर जड़ेजा ने मैच में मचा दिया तहलका
चेन्नई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। चेन्नई की इस पिच पर केकेआर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। केकेआर टीम के लिए श्रेयश अय्यर ने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए। दूसरी ओर, रवींद्र जड़ेजा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सर जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
🔝GUN with the ball! ♾️✨#CSKvKKR #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/m4kex8CwjV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2024
कप्तान की कप्तानी पारी
केकेआर के इस मामूली लक्ष्य को सीएसके की टीम ने आसानी से पूरा कर लिया। सीएसके में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दी और केकेआर को मैच में मजबूत पकड़ बनाने का मौका नहीं दिया। चेन्नई की ओर से ऋतुराज ने 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 67 रन बनाए, यहां खास बात ये रही कि ऋतुराज इस मैच में नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा को 2 विकेट और सुनील नरेन को भी 1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: LSG VS GT: गुजरात, 160 के लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई, ये जीत लखनऊ ने की अपने नाम…