Iran Airstrike on Pakistan

Iran Airstrike on Pakistan: कई चेतावनियों के बाद ईरान ने कर दिया पाकिस्तान पर हमला

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Iran Airstrike on Pakistan: ईरान ने पकिस्तान को कई बार आतंकी संघटनों को और घटनाओं को बंद करने के लिए चेतावनियाँ दीं, पर पाकिस्तान आदतन इन सब को बंद करने के लिए राज़ी नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार रात को ईरान ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर हमला बोल दिया।

हमले के पीछे शिया – सुन्नी की लड़ाई?

इरान ने पाकिस्तान में जहाँ हमला (Iran Airstrike on Pakistan) किया है वहां सुन्नी आतंकी जैश अल अदल का ठिकाना था। उन आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए पहले भी कई बार पाकिस्तान को अधिकारिक तौर पर ईरान ने चेतावनियाँ दी थी। अक्सर पाकिस्तानी आतंकी ईरान में गैर क़ानूनी तौर पर घुस कर उनके सैनिकों पर हमला करते रहे हैं। ईरान और पाकिस्तान के बीच अक्सर शिया – सुन्नी का झगड़ा देखने को मिला है। इरान जहाँ शियाओं का देश है वहीँ पकिस्तान में सुन्नी समुदाय की अधिकता है। इसलिए इनके बीच आपसी रंजिश राजनैतिक तौर पर रहती ही है।

ईरान पहले भी हमला कर चुका है

पाकिस्तान पर ईरान का पहला हमला (Iran Airstrike on Pakistan) नहीं है। इससे पहले भी कई बार पकिस्तान ईरान की मिसाइलों का निशाना बन चुका है। पहले कई आतंकी हमले पाकिस्तान की तरफ से हुए जिसमें मुख्य भूमिका बलूचिस्तान के सुन्नी आतंकी संगठन जैश अल अदल की रही है। 2018 और 2019 में इसी संघटन ने अलग अलग हमलों में ईरान के सैनिकों का अपहरण और उनकी सेना पर हमला किया था। हमले में कई ईरानी सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद अपहरण किये गए सैनिकों को छुडवाने के लिए ईरान ने 2021 में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी संघटन पर हमला किया। बाद में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सभी सैनिकों को छुडवाने में ईरान ने सफलता हासिल की है।

पाकिस्तान में कई देश कर चुके सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान पर इस तरह के हमले पहली बार नहीं हो रहे हैं। इससे पहले अमेरिका ने हमला कर वहां के आतंकियों को मारा था। 2011 में अमेरिका ने पकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इसके बाद उरी – पुलवामा हमले के बदले के लिए भारत ने 2016 में पाकिस्तान में घुस कर आतंकी संघटनों के ठिकानों को निशाना बनाया था और एक सफल मिशन किया था। अब ईरान तीसरा (Iran Airstrike on Pakistan) देश बन गया है जिसने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ख़त्म करने के लिए हमला किया है।

पाकिस्तान हमेशा की तरह चुप

भारत ने जब 2016 में पाकिस्तान पर हमला कर आतंकियों को ढेर किया था तब भी पहले पाकिस्तान चुप था, अब भी ईरान की एयर स्ट्राइक (Iran Airstrike on Pakistan) के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। अभी वर्ल्ड मीडिया में इसकी ख़बरें चल रही है, खुद ईरान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार या सेना ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें – Gurpatwant Pannu: वो आतंकी जो भारत के टुकड़े करना चाहता है, क्या है खालिस्तान परिकल्पना?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।