USA in Iraq: इराक में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरान समर्थित आतंकी समूहों ने रॉकेट व बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में कई अमेरिकी सैनिक बुरी तरह से घायल हुए हैं। ये हमला शनिवार 20 जनवरी देर शाम को किया गया। इस बात की जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दी है।
यूएसए के घायल सैनिकों का इलाज जारी
यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने बयान जारी कर कहा कि हमले की जांच और घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है। इस हमले में एक इराकी मेंबर का आदमी भी घायल हो गया है। इस बयान में आगे कहा गया कि हमला 20 जनवरी को ईराकी समयानुसार शाम के 6:30 के दौरान हुआ है। इस हमले के वक्त कई बैलिस्टिक मिसाइल और रॉकेट दागे गए। हालांकि कई मिसाइल और रॉकेट को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से खत्म कर दिया गया था। लेकिन बाकी मिसाइल यूएसए (USA) मिलिट्री बेस पर हमला करने में कामयाब रहें है।
यह भी पढ़े: अमेरिका ने फिर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किया हमला, कई एंटी-शिप मिसाइलें तबाह
ईरानी समर्थित आतंकी समूहों द्वारा हमला
यूएसए (USA) सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि ईरानी समर्थित आतंकी समूहों द्वारा हमला करने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस दौरान कई अमेरिकी सैनिक भी घायल हो गए। जिनकी जांच और इलाज चल रहा है। इससे पहले शनिवार 20 जनवरी को अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के एंटी शिप मिसाइल पर हमला किया था। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि हूतियों का मकसद अदन की खाड़ी पर हमला करने का था। जिसको हमने नाकाम कर दिया है।
हूती विद्रोही जहाजों के लिए बड़ा खतरा
अमेरिका ने आगे कहा कि हूती लोग व्यापारिक जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा है। इस के लिए अपनी सेना को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने सैनिकों को निर्देश दिया है। कि वो अपनी आत्मरक्षा के लिए हमला कर सकते हैं। अमेरिका (USA) ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक हमला किया था। इस हमले में अमेरिका ने लाल सागर में तीन एंटी मिसाइल शिप को बर्बाद कर दिया था। जिसपर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना द्वारा की गई चौथी एहतियाती कार्रवाई थी।
यह भी पढ़े: अमेरिका ने फिर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किया हमला, कई एंटी-शिप मिसाइलें तबाह
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।