Iran Nationwide shutdown

Iran Nationwide shutdown: भीषण गर्मी के चलते इस देश में लगा दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन, तापमान 50 डिग्री के पार!

Iran Nationwide shutdown: भारत सहित कई देशों में जहां बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ एक देश में वहां की सरकार ने भीषण गर्मी के चलते दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन (Iran Nationwide shutdown) लगा दिया। बताया जा रहा है कि आज तक के इतिहास में इतनी भीषण गर्मी कभी नहीं देखने को मिली। बता दें ईरान में झुलसाने वाली गर्मी के चलते ईरान सरकार ने 2 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। पिछले काफी दिनों से यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था । जुलाई के महीने में ईरान के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था।

भीषण गर्मी के चलते पहली बार लगा पूर्ण लॉकडाउन!

बता दें कोरोना के समय लोगों ने पूर्ण लॉकडाउन का मतलब सही मायनों में समझा था। लेकिन अब गर्मी के चलते ईरान सरकार ने एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया। ताकि लोग घरों से बाहर नहीं निकले और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े। रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान सरकार ने स्कूल, कॉलेज से लेकर बैंक और सभी कार्यालय 2 दिन तक बंद रखने का आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – दूसरी पत्नी को धोखा और पहली शादी छुपाने के आरोप में व्यक्ति पर मामला दर्ज

इतिहास में नहीं देखने को मिली ऐसी भीषण गर्मी:

ईरान के लोगों के मुताबिक इस साल उनके देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। इससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान में पिछले महीने यानी जुलाई में अब तक के इतिहास कि सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई है। डॉक्टरों ने बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने और घर में रहने की सलाह दी है। सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं।

कई अन्य देशों में भी हीटवेव का प्रकोप:

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक सरकार के प्रवक्ता अली बहादुरी जहरोमी ने कहा कि “अभूतपूर्व गर्मी” के कारण सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों को बंद करना पड़ा। हाल के दिनों में हीटवेव ने दुनिया के एक बड़े हिस्से को काफी हद तक प्रभावित किया है। वैज्ञानिकों ने इन्हें मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन से जोड़ा है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।