Iran vs Pakistan

Iran vs Pakistan: भारत के विदेश मंत्री ईरान में, ईरान का हमला पाकिस्तान में

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Iran vs Pakistan: मंगलवार को जब ईरान पकिस्तान पर हमला कर रहा था तब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान में मौजूद बताए जाते हैं। इसके कई राजनैतिक पहलू देखे जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। पर एस जयशंकर का दौरा 2 ही दिन का था।

पाकिस्तान पर हमले के पीछे की सियासत में भारत!

जब ईरान ने पाकिस्तान पर मंगलवार को एयर स्ट्राइक (Iran vs Pakistan) के जरिये हमला किया तब भारत की तरफ से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान में 2 दिन के दौरे पर थे। सोमवार और मंगलवार के इस दौरे की तस्वीरें सामने आई जिसमें एस जयशंकर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ नज़र आए। एक और तस्वीर में एस जयशंकर ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ दिखी दे रहे हैं। ईरान से इस संवाद के बाद विदेशी नीतियों और सम्बन्धों पर चर्चा का जिक्र आया। ईरान के पाकिस्तान पर (Iran vs Pakistan) हमले को लेकर किसी तरह भारत के साथ चर्चा का विचार सामने आने की बात नहीं आई है। फिर भी इसे एस जयशंकर की ईरान दौरे से जोड़ कर देखा जा रहा है।

एस जयशंकर के ईरान दौरे के पीछे की वजह

ईरान के पाकिस्तान पर हमले (Iran vs Pakistan) से इतर, हूतियों के हिन्द महासागर और लाल सागर पर हमले पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये विदेशी दौरा किया गया। विश्व पटल पर प्रसारित बात है कि हूतीयों को ईरान का समर्थन और सहयोग मिला हुआ है। इसलिए ये चर्चा ईरान से की गयी। इस चर्चा के बाद ये दावा किया गया कि भारत उनके टारगेट पर सीधे तौर पर नहीं है। एस जयशंकर की ईरान सरकार से मीटिंग से सकारात्मक पक्ष ही सामने आ रहे हैं। मीटिंग की सफलता पर अभी पूरी जानकारी किसी भी तरह के तथ्यों के साथ या आधिकारिक बयानों के साथ नहीं आई है।

यह भी पढ़ें – Iran Airstrike on Pakistan: कई चेतावनियों के बाद ईरान ने कर दिया पाकिस्तान पर हमला

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।