Israel vs Iran: इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा ईरान! अमेरिका को दी चेतावनी…
Israel vs Iran: नई दिल्ली। इस्राइल पर ईरान बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ईरान ने साथ ही धमकी अंदाज में अमेरिका से कहा बीच में न आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान ने वॉशिंगटन को एक लिखित संदेश भेजा है। इस संदेश में ईरान ने कहा कि अमेरिका को बीच में नहीं आना चाहिए, उसे नेतन्याहू के जाल में नहीं फंसना चाहिए। बति दे सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला हुआ था। इसका आरोप ईरान ने इस्राइल पर लगाया था, इसी हमले के जवाब में ईरान, इस्राइल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं
ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए, ताकि आप पर आंच न आए, मोहम्मद जमशीदी के मुताबिक, इस पत्र के जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं करने को कहा है। वहीं अधिकारिक रूप से ईरान द्वारा कथित रूप से भेजे गए संदेश पर अमेरिका की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
यह भी पढ़े: उज्जैन में गेहूं चुराने के शक में ड्राइवर से सिर पर जूते रखवाए, नाक रगड़वाई और लात-डंडे से की पिटाई
चेतावनी से अमेरिका अलर्ट पर
हालांकि सीएनएन ने बताया कि अमेरिका हाई अलर्ट पर है। उस क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी ठिकानों के खिलाफ ईरान से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है। एनबीसी ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन चिंतित है। इज़रायल के अंदर कोई भी हमला हो सकता है। जबकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडन प्रशासन ने ईरान को सीधे सूचित करने का असामान्य कदम उठाया है।
इजरायल पर हमला करेगा ईरान
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने कहा कि वह अपने कट्टर दुश्मन इजरायल को एक थप्पड़ मारेगा। ऐसा कब होगा और क्या ईरान सीधे इज़रायल पर हमले करेगा या लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह जैसे किसी प्रॉक्सी समूह के जरिये अंजाम देगा। बता दे ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के अनुभवी कमांडर मोहम्मद रजा ज़ाहेदी और डिप्टी सहित सात ईरानी लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़े: सहारनपुर में आज पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कांग्रेस जयपुर और हैदराबाद में करेंगी घोषणापत्र जारी
ईरानी राजनयिक भवन पर हमला
इजरायल ने पहली बार किसी ईरानी राजनयिक भवन पर हमला किया है। इस हमले के बाद ईरान से इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है। वहीं इजरायल भी अलर्ट पर है। उसने अपने सभी लड़ाकू सैनिकों की घरेलू छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुला लिया है। अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी सेना ने देश पर दागे जा सकने वाले जीपीएस नेविगेटेड ड्रोन व मिसाइलों को बाधित करने के लिए तेल अवीव के ऊपर नैविगेशन सिग्नल को भी खंगाला था।