loader

#IranAttacksPakistan: क्या अब ईरान और पाकिस्तान के बीच शुरू होगा युद्ध?

IranAttacksPakistan

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। #IranAttacksPakistan: ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के इलाके में हमला किया। हमले में जैश अल अदल नाम के आतंकी संघटन के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बात से पाकिस्तान का रुख खासा नाराजगी वाला दिखाई दे रहा है। पकिस्तान बदले की कार्यवाही कर सकता है।

ईरान का हमला और पाकिस्तान का गुस्सा

मंगलवार देर रात ईरान ने पाकिस्तान (#IranAttacksPakistan) के कई आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया। एयर स्ट्राइक के जरिये जैश अल अदल के ठिकानों को ध्वस्त करने के इरादे से ईरान ने हमला किया। परन्तु इसके बाद पकिस्तान ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस हमले को लेकर न सिर्फ नाराज़गी जताई बल्कि पाकिस्तान में राजनैतिक और सैनिक हलचल बढती नज़र आई।

ईरान की तरफ से भी बॉर्डर पर सेना बढ़ी

हमले के बाद पाकिस्तान में सेना हरकत में आई, हमले (#IranAttacksPakistan) की रात यानी मंगलवार रात को ही सैनिक और राजनैतिक सभाओं का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवार उल हक़ काकड़ ने आर्मी चीफ से सम्पर्क किया। दोनों की फ़ोन मीटिंग के बाद फिर सेना की कई टुकडियां अपनी जगहों को बदलती नज़र आई। वहीँ ईरान ने इस हमले के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के बॉर्डर पर सेना बढानी शुरू कर दी थी।

युद्ध की संभावनाओं को दोनों ही देश नहीं नकार रहे

ईरान ने तो हमला कर आतंकियों (#IranAttacksPakistan) को निशाना बनाया पर विदेशी मामलों के विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान इस हमले से आतंकियों की आड़ में ईरान के साथ युद्ध करने की कोशिश जरुर करेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मुमताज़ जाहरा बलोच ने मीडिया को सार्वजानिक बयान दिया और कहा कि ईरान की ये हरकत उकसाने वाली। पाकिस्तान इस चीज को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

पाकिस्तान हमले का जवाब देने की तैयारी में

मुमताज़ जाहरा के बयान से साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान पर इस हमले (#IranAttacksPakistan) का स्थानीय प्रभाव तो पड़ा ही है साथ ही दुसरे देशों में भी खूब किरकिरी हुई है। जाहरा के बयान में ये साफ़ किया कि पाकिस्तान जवाब देने के लिए तैयार है और अन्तर्राष्ट्रीय नियम ईरान ने तोड़ ही दिया है तो जवाब देने के लिए अब पाकिस्तान स्वतंत्रत है।

पाकिस्तान ने ईरानी राजदूत से लौट जाने को कहा

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ईरान के राजदूत से वापिस चले जाने के लिए कहा, हालंकि अभी पाकिस्तान में कोई भी अधिकारी ईरान की तरफ से मौजूद नहीं है। इससे ये अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि ईरान इसके लिए पहले से तैयार था। पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को भी वापिस आने के लिए बुलावा भेज दिया है।

यह भी पढ़ें – Iran Airstrike on Pakistan: कई चेतावनियों के बाद ईरान ने कर दिया पाकिस्तान पर हमला

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]