IRCTC Honeymoon Package: हनीमुन के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया बेस्ट ट्रिप प्लान, जानें 5 दिन के इस टूर में क्या क्या मिलेगी सुविधा
IRCTC Honeymoon Package: नए-नए मैरिड कपल की हमेशा फर्स्ट प्रायोरिटी हिल स्टेशन, हिमाचल (IRCTC Honeymoon Package) और नार्थ ईस्ट जैसी प्रसिद्ध जगहे शामिल होती है। नार्थ ईस्ट के हर राज्य में एक से बढ़कर एक घूमने नए ऑप्शन होते है। नए मैरिड कपल के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती। अगर आप भी अपने हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह तलाश रहे है तो आईआरसीटीसी आपके हनीमून के लिए बेस्ट ट्रिप प्लान लेकर आया है। आईआरसीटीसी की तरफ से यह एक एयर टूर है जिसमें आपको नार्थ ईस्ट की बेस्ट और सबसे सूंदर जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए विस्तार से जानते है इस टूर पैकेज के बारे में :—
इस दिन से होगा शुरू IRCTC ट्रिप
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर हनीमून टूर का नाम Beautiful North East ex Jaipur है। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का रखा गया है। जो आने वाले सप्ताह में 29 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रिप राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। यात्रियों के लिए ट्रैवलिंग एयर मोड यानी हवाई यात्रा के द्वारा जयपुर से बागडोगरा तक ले जाया जाएगा। इस पैकेज में यात्रियों को दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग की सुंदर वादियां और प्रसिद्ध जगहों पर घूमाया जाएगा।
जानें पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
आईआरसीटीसी समय समय पर अपने यात्रियों के लिए नए नए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आता रहता है। दूसरे पैकेज की ही तरह इस पैकेज में भी यात्रियों को सिर्फ टूर के लिए बुकिंग करानी होगी। इसके बाद खाने,पीने,रहने से लेकर आने-जाने तक का पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। इसमें सिर्फ यात्रियों को अपनी सीट बुकिंग करवानी है। इसके बाद 5 रात और 6 दिनों तक आप बिल्कूल फ्री होकर अपनी ट्रीप को एंजॉय कर सकते है। वहीं इस टूर के प्राइस की बात करें तो इसमें जीएसटी भी शामिल की गई है।
इस आप इस ट्रिप पर सिंगल जाना चाहते है तो इसके लिए आपको 71,650 रूपए देने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए 57,250 प्रति व्यक्ति और तीन लोग साथ में सफर कर रहे है तो 54,365 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 49,340 रूपए और बिना बेड के 46,310 रूपए देने होंगे। अगर आप इस स्पेशल एयर टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते है।
यह भी पढ़े: Relationship Tips: आपके साथ खुश है या नहीं आपका पार्टनर? इन बातों से लगाएं पता