IRCTC New Package : इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC New Package) टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है। हाल ही में आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए राजस्थान घूमने का एक नया पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर घूमने का मौका मिलने वाला है। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि यात्री को सिर्फ एक बार पैसा देना होगा। इसके बाद से ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और रूकने से लेकर घूमने तक की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी। इतना ही नहीं आपको हर जगह की बुकिंग भी पहले से मिल जाएगी।
मार्च में इस दिन से होगा शुरू
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च, 2024 को से होने जा रही है। इस टूर के अंदर यात्री को 6 दिन और 5 रातों को पैकेज दिया गया है। जिसमें राजस्थान के अलग अलग शहरों को घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की शुरूआत राजधानी जयपुर से शुरू होगी।
पैकेज का कोड – NJH075
यात्रा स्थल – जयपुर,जोधपुर,बीकानेर,जैसलमेर
यात्रा की अवधि- 6 दिन/5 रातें
यात्रा का तरीका- कैब
अगली प्रस्थान की तारीख- 27 मार्च 2024
ऐसे करें बुकिंग
इस पैकेज की शुरुआत प्रति व्यक्ति के हिसाब से 14,845 रुपये से है। पैकेज की इसी लागत में आपका होटल,नाश्ता और परिवहन सब शामिल है। यात्रा करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्री के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी की व्यवस्था की जाएगी।
अगर आप इस यात्रा में जाने के इच्छूक है तो ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जाती है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJH075 पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां भी देखें:- Bihar Lekhpal Bharti 2024: इस राज्य में निकली पंचायत लेखपाल आईटी सहायक के 6 हजार से ज्यादा पदों पर वैंकेसी, जानें कौन कर सकता है Apply