IRCTC Vikalp Feature: होली पर जाना है घर तो IRCTC के इस फीचर से वेटिंग टिकट भी हो सकता है कन्फर्म, जानें तरीका
IRCTC Vikalp Feature: हर दिन बड़ी में संख्या में लोग भारतीय रेल से सफर (IRCTC Vikalp Feature) करते है और अपनी मंजिल तक पहुंचते है। लोगों की ही सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे द्वारा काफी संख्या में ट्रेने प्रतिदिन संचालित की जाती है। लेकिन अगर वहीं समय किसी त्यौहार को हो तो आम दिनों से ज्यादा ट्रेनों में लोगों की संख्या बढ़ जातजी है और ऐसी स्थिति में ट्रेन की टिकट मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। जैसे अब होली का त्यौहार आने वाला है और होली आने में बस एक दो दिन का ही समय बचा है।
ऐसे में अगर आपको भी होली पर घर जाना है और टिकट बुक करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आप आईआरसीटीसी के एक फीचर ट्राई कर सकते है। आईआरसीटीसी के इस फीचर से आपके टिकट कन्फर्म होने की संभावना करीब 8 गुना तक बढ़ जाती है। आइए जानते है आईआरसीटीसी से जुड़े इस फीचर के बारे में:-
VIKALP का ऑप्शन चुने:-
अगर आप ट्रेन की टिकट बुक कर रह है तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय VIKALP का ऑप्शन सेलेक्ट करे। इसके बाद आईआरसीटीसी आपसे आपकी दूसरे पसंद की ट्रेनों के बारे में पूछेगा। इस विकल्प में आप अपनी पसंद की 7 ट्रेनों को चुन सकते है। वहीं अगर आपको बेवसाइट पर विकल्प का ऑप्शन नहीं दिखे तो ऐसे में आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाकर भी विकल्प टिकट का ऑप्शन चुन सकते है।
लेकिन आपको यहां समझना होगा कि विकल्प का मतलब ये नहीं है कि आपको ट्रेन में सफर करने के लिए कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी। लेकिन भारतीय रेलवे अपनी तरफ से पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट देने का पूरी कोशिश करती है। अगर आपका टिकट वेटिंग में दिखाए तो आप चाहे तो तत्काल टिकट का भी ऑप्शन चुन सकते है।
विकल्प से टिकट कंफर्म करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक:-
टिकट बुकिंग के दौरान ध्यान रखें कि विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करे और 7 ट्रेनों का चयन करने के दौरान सिर्फ उन्हीं ट्रेनों को चुने जिसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा हो और वह ट्रेनें आपके रूट से होकर ही जा रही हो। होली के खास अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 540 नई ट्रेने चलाई गई है। ऐसे में लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से ट्रेनों की सीट जल्दी भर रही है। इसके लिए आप अपने सफर का समय सुबह जल्दी या फिर रात में देर से चलने वाली ट्रेनों को चुने। अगर रेलवे की तरफ से टिकट कंफर्म होगा तो आपके पास मैसेज या फिर ईमेल आ जाएगा।