IRE W vs ENG W

IRE W vs ENG W: आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हरा रचा इतिहास, 23 साल बाद आइरिश टीम को नसीब हुई जीत

IRE W vs ENG W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। तीन मैचों के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड (IRE W vs ENG W) की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में आयरलैंड ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। वर्षा बाधित इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने 3 विकेट से इंग्लैंड को मात दी। आयरलैंड की तरफ से इस मैच में गैबी लुईस ने 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

23 साल बाद नसीब हुई जीत:

आयरलैंड की टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने इस सीरीज में पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। लेकिन इंग्लैंड के फैंस को आखिरी मैच में बड़ा झटका लगा। साल 2001 में आखिरी बार आयरलैंड ने इंग्लैंड को वनडे में हराया था। उसके बाद अब पूरे 23 साल बाद आइरिश टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत नसीब हुई। आयरलैंड की तरफ से गैबी लुईस के 72 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

आयरलैंड को मिला था 155 रनों का लक्ष्य:

बता दें तीसरे वनडे में बारिश की खलल के चलते मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकाला गया। इस मैच में आयरलैंड को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 20.5 ओवर में 153 रन पर सिमट गई थी। वहीं आयरलैंड की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे जीत के लिए आइरिश टीम को 23 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा।

इंग्लैंड ने जीती वनडे सीरीज:

बता दें इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इसमें इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाया। लेकिन तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इसके साथ ही आयरलैंड ने तीसरे वनडे को अपने नाम किया। हालांकि सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-1 से अपना कब्जा किया।

ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट