ec

अमेरिका से बेहतर है भारत की चुनाव प्रक्रिया? एलन मस्क ने की भारत के इलेक्शन सिस्टम की तारीफ

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क (elon musk) ने भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ की है। दरअसल भारत में एक दिन पहले ही महाराष्‍ट्र, झारखंड समेत कई राज्‍यों में उपचुनाव संपन्‍न हुआ है। वहीं नतीजों के बाद से ही विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। लेकिन वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भारतीय चुनाव प्रकिया की तारीफ की है।

क्या है मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया था, जिसमें एक लेख की हेडलाइन है। इसमें लिखा है कि भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई है, यह किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। इसके बाद एलन मस्‍क ने इस पोस्‍ट पर रिएक्‍ट करते हुए भारत की चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की है। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई है, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी तक वोटों की गिनती जारी है।

अमेरिका से अच्छी भारत की चुनाव प्रकिया?

अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्‍न हुए 2 हफ्ते से ज्‍यादा का समय गुजर गया है, लेकिन वोटों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर भी एक सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्‍ट किया था। इस पोस्‍ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने इसे ‘दुखद’ बताया था। एलन मस्क ने माना कि एक दिन में भारत द्वारा 640 मिलियन यानी 64 करोड़ लोगों के वोटों की काउंटिंग करना सच में काबिले तारीफ है।

अमेरिका में सरकार बनाने की तैयारी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने मंत्रिमंडल के गठन में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में टेस्‍ला कंपनी के मालिक एलन मस्‍क को डोनाल्‍ड ट्रंप की आने वाली सरकार में अहम जिम्‍मेदारी दी गई है। उन्‍हें मिनिस्‍ट्री ऑफ एफिशिएंसी का प्रभार सौंपा गया है। इतना ही नहीं ट्रंप ने कुछ दिनों पहले सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सरकार के बाहर एक नए विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी (डोजे) के गठन का ऐलान किया था। अब इस विभाग के दो प्रमुखों में से एक एलन मस्क ने सरकार की मदद में अपनी भूमिका और विभाग की आगे की योजना के बारे में बताया है। मस्क ने कहा है कि वह सरकार की तरफ से किए जाने वाले अरबों डॉलर के खर्च में कटौती को लक्ष्य बना रहे हैं।