क्या राजस्थान बन रहा है गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ? राजस्थान में बेखौफ हुए गेंगस्टर

Jaipur, Rajasthan: पिछले कई दिनों से राजस्थान गैंगस्टरों को लेकर काफी चर्चा और सुर्खियों में है, राजस्थान में गैंगस्टर और माफिया बेखौफ हो चुके है और राजस्थान में दिन-दहाड़े किसी भी निर्दोष की फिरौती की रकम न देने पर या बदला लेने के लिए हत्या कर दी जाती है। गैंगस्टर और माफिया के बढ़ते होसलो से राजस्थान की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. राज्य में रहने वाले नागरिक भी माफिया राज की वजह से डरे और सहमे हुए है। 

राजस्थान में इन दिनों गैंगस्टर राजू गोदारा, गैंगस्टर रितिक बॉक्सर और लॉरेंस बिश्नोई गेंग की ज्यादा चर्चा है। गैंगस्टर राजू गोदारा को पकड़ने में राजस्थान पुलिस को आज तक कोई कड़ी नहीं मिली है. गैंगस्टर राजू गोदारा देश में है, या विदेश में उसे खोजना राजस्थान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन गैंगस्टर राजू गोदारा बेखौफ होकर फिरौती का नेटवर्क चला रहा है और जो फिरौती नहीं देता है उसकी हत्या भी करवा देता है. गैंगस्टर ने हाल ही में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी. रोहित गोदारा का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा हुआ है, रोहित गोदारा गैंग के लॉरेंस विश्नोई से तार जुड़े हुए है.
Pics Details: गैंगस्टर राजू गोदारा का गुर्गा और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  
कौन है रोहित गोदारा ? 
बता दें कि रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क संभाल रहा है. बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला रोहित गोदारा कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. रोहित गोदारा गुठली और मोनू सहित कई गैंग को भी संभाल रहा है. उसके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्जनों  हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के केस दर्ज है, जिसकी वजह से रोहित को चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है. यहीं नहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी रोहित का नाम सामने आया था और रोहित ने ही सीकर से मूसेवाला के शूटर्स को बोलेरो दिलाई थी. वो बोलेरो चूरू के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी गई थी. राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या (Gangster Raju Thehat Murder Case) करवाने के बाद अब गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम की दहशत (Rohit Godara’s Terror) फैलने लग गई है. राजू ठेहट की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी. रोहित गोदारा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए ज्यादा गैंग से संपर्क रखता है. जब वो बीकानेर जेल में बंद था तो रंगदारी के लिए एक कारोबारी और भाजपा नेता के रिश्तेदार पर गोलियां चलवाई थी. इतना ही नहीं सरदारशहर की सरपंच मगनी देवी के देवर की हत्या भी उसी ने कराई थी.
Pics Details: गैंगस्टर स्वर्गीय राजू ठेहट सोफे पर बैठी हुई तस्वीर
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी क्लब मालिक को धमकी, कहा- 2 करोड़ नहीं दिए तो करना पड़ेगा तमंचे पर डिस्को

राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसके पीछे 4 राज्यों की पुलिस पड़ी है वह आए दिन व्यापारियों और धन के कुबेरों को फिरौती को कॉल कर अपनी धमक दिखा रहा है. यहीं नहीं रंगदारी नहीं देने पर सिर्फ धमकी ही नहीं देता बल्कि अंजाम भी देता है. जयपुर में कुछ दिन पहले जी-क्लब के मालिक ने फिरौती की राशि नहीं दी तो रोहित गोदारा के साथी रितिक बॉक्सर के शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी. वो खौफ खत्म भी नहीं हुआ की उसके महज 45 घंटे बाद ही एक और क्लब कारोबारी से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की है और 5 दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
जयपुर के बनीपार्क निवासी 28 वर्षीय राहुल ताम्बी ने बनिपार्क थाने में रिपोर्ट दी है कि 30 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे उसके व्हाट्सअप पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आया. जिसने खुद को बीकानेर का रोहित गोदारा बताकर 2 करोड़ रुपए की डिमांड की और 5 दिन के अंदर-अंदर धनराशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित ने कॉल काट दिया.
यहीं नहीं पीड़ित क्लब कारोबारी ने जब बार-बार धमकी के कॉल आए तो उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसके मोबाइल पर वॉयस फाइल भी भेजी गई. जिसमें कहा कि “कल को यह ना हो तेरे ही क्लब में ‘मुझको राणाजी माफ करना गलती हमारे से हुई’ गाने पर तमचे पर डिस्को करना पड़ जाए. इसलिए फोन उठा-उठा कर काटना बंद कर. आगे तेरी मर्जी है. मिलके चलेगा तो ही फायदा है. यदि प्रशासन के पास इधर-उधर जाना है तो आराम से घूमकर आजा और फिर कर लेना फिर बात लेंगे. प्रेम से सारी चीज समझा देता हूं आगे तू समझदार है”.
कैसे काम करता है रोहित गोदारा

रोहित गोदारा के बारे में बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वो खुद नहीं जाता. अपने गुर्गों को भेजता है ताकि पुलिस गिरफ्त में आए तो गुर्गे ही आए. खुद की सुरक्षा के लिए 4 बॉडिगार्ड रख रखे है जिनको महीने में 40-40 हजार रुपए सैलरी भी देता है. रोहित गोदारा की गैंग में 150 के करीब लड़के है. राजस्थान के अलावा हरियाणा और पंजाब पुलिस और अन्य 2 राज्यों पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है.उसके खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज है.
Pics Details : पिस्टल के साथ गैंगस्टर रितिक बॉक्सर

हालांकि पुलिस हर बार की तरह गैंगस्टर रोहित गोदारा, गैंगस्टर रितिक बॉक्सर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खंगालने का दावा कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है. राजस्थान में इन दिनों जिस तरह से गैंगस्टर नंगा नाच खेल रहे है मानो ऐसा लगता है कि, राजस्थान में चुनी हुई अशोक गहलोत सरकार का राज है, लेकिन गैंगस्टर रोहित गोदारा, गैंगस्टर रितिक बॉक्सर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे राजस्थान में दहशतगर्दी का माहौल बनाकर अपनी अलग सल्तनत चला रहे है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि, राजस्थान में कब गैंगस्टर राज खत्म होगा ? 

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।