Isha gupta and tamanna bhatia gave bold scenes in lust stories webseries

इन हिरोइनों ने पर्दे पर शर्म की सारी हदें की थी पार, बोल्ड सींस से मचा दिया तहलका…

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर बोल्ड सींस करने में हिचकिचाती है लेकिन कई एक्ट्रेसस ऐसी भी है जिन्होंने पर्दे पर एक के बाद एक बोल्ड सींस करके शर्म की सारी हदें पार कर दी थी। आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने हुश्न का भी तड़का लगाकर उन वेब सीरीज को हिट करा दिया था। चलिए जानते है उन एक्ट्रेसेस के बारे में..

1- तमन्ना भाटिया
तमन्ना ने जब से ओटीटी पर डेब्यू किया है। उनकी दो वेबसीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 केवल उनके लवमेकिंग और सेक्स सीन्स के चलते चर्चा में है। इन दोनों ही वेब सीरीज में तमन्ना ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए जमकर बोल्ड सीन दे डाले जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

2- ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने फिल्मों और सोशल मीडिया पर तो बोल्डनेस दिखाई ही है लेकिन ओटीटी पर वो और ज्यादा बोल्ड हो गई थीं। आश्रम वेबसीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ जमकर सेक्स सीन्स दिए थे जिसके चलते वो काफी चर्चा में आ गई थीं।

3- कियारा आणवाणी
कियारा की अदाओं की तो वैसे ही दुनिया दीवानी है। लस्ट स्टोरीज में कियारा ने भी बेड सींस किए है, इसके अलावा उनका एक सीन विवादों में घिर गया था।

4- अदिति पोहानकर
वेब सीरीज शी में एक्ट्रेस अदिति पोहानकर ने भी बोल्ड किरदार निभाया था। उन्होंने कई एक्टर्स के साथ सेक्स सीन्स दिए थे। सीरीज में अदिति के काम की काफी तारीफ हुई थी। इसके साथ ही अदिति की एक्टिंग की तारीफ उनके बहुचर्चित शो आश्रम में भी हुई थी।

5- भूमि पेडनेकर
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिल्क्स के एक शो लस्ट स्टोरीज में ही भूमि पेडनेकर ने भी बोल्ड सीन्स की झड़ी लगा दी थी, उनका ऐसा अंदाज देखकर फैंस चौंक गए थे, हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में और अच्छे किरदार भी किए।

 

यह भी पढ़ें – Shahrukh Khan : 35 हजार के कप में कॉफी पीते है शाहरुख खान, कप के फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान..

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =