Ishan Kishan On BCCI:आखिरकार ईशान ने क्यों तोड़ी चुप्पी, बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट से हटाए जाने पर कही बड़ी बात
Ishan Kishan On BCCI: आईपीएल 2024 में कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ७ विकेट से हराया। मुंबई की जीत में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई। यह वही ईशान किशन हैं, जिन्हे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ईशान ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सालाना कॉन्ट्रैक्ट से हटाए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
अब सवाल यह होता है कि ईशान ने इतने लम्बे समय के बाद ही चुप्पी क्यों तोड़ी? इसके जवाब में यह कहना गलत नहीं होगा कि जून महीने से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला हैं और इसे ध्यान में रखकर ही ईशान ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जून में शुरू होनेवाला है। लेकिन इससे पहले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन होना है। यह चयन आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
जब बीसीसीआई सचिव ने ईशान को दी सलाह
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी जहां, उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी। इस सीरीज के बीच में ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मानसिक थकन के कारण दक्षिण अफ्रीका छोड़कर भारत लौट आए। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के में वे उपलब्ध नही थे।
दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद ईशान को दुबई में पार्टी करते देखा गया। इसके बाद वो एक टीवी शो पर भी देखे गए। लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ईशान किशन को भारतीय टीम में वापसी करने हेतु रणजी ट्रॉफी खेलनी की सलाह दी, लेकिन ईशान ने न तो कोच की सुनी और न ही बीसीसीआई सचिव की।
इसको लेकर जय शाह ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि मैंने सभी को पहले ही फोन पर सारी बात बता दी है। अब एक पत्र लिखूंगा कि अगर आपके चीफ सिलेक्टर, कोच और आपके कप्तान कह रहे है कि आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलनी है तो फिर आपको खेलनी ही होगी। इसमें कोई नखरे नहीं चलेंगे। यह निर्देश सभी युवा और फिट खिलाड़ियों पर भी लागू होता है।
इग्नोर करना ईशान को भारी पड़ा
जय शाह की चेतावनी के बाद भी ईशान किशन अपनी रणजी ट्रॉफी टीम झारखण्ड से नहीं जुड़े और रणजी ट्रॉफी की किसी मैच में भाग भी नहीं लिया। बल्कि अपने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर बरोड़ में आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दीं। जिसके बाद बीसीसीआई उनसे खफा हो गई और उनके साथ साथ श्रेयस अय्यर को भी इस अनदेखी की सजा दी गई। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को अपने वार्षिक अनुबंधन से बाहर कर दिया। (Ishan Kishan On BCCI)
ईशान किशन ने मीडिया के सामने तोड़ी चुप्पी
अब इस पूरे विवाद पर ईशान किशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ईशान ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मै अभ्यास कर रहा था। मैंने जब क्रिकेट से थोड़ा सा अपने लिए समय निकाला तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर भी कई अफवाहें फैलीं, हालांकि आपको यह भी समझना चाहिए कि कई चीजें खिलाडियों के हाथ में नही होतीं। मात्र एक चीज जो आप कर सकते हैं, वह है समय का सही उपयोग।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 LSG vs DC: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को जीत की तलाश, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
साथ ही यह कि इस स्थिति में अगर पिछला वाला ईशान किशन होता तो उसकी मानसिकता क्या होती? मैं पहले दो ओवरों में कभी भी गेंद नहीं छोड़ता था। भले ही वे कितनी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों। लेकिन अब समय के साथ मैंने सीखा है कि 20 ओवरों का मैच भी बड़ा होता है। आप अपना समय ले सकते हो और आगे बढ़ सकते हो। मेरे अंदर बदलाव आए हैं जैसे कि अगर मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं और मुझे पता है कि कोई और भी है जो प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो मैं उनसे बात करता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। इसलिए इन चीजों ने ब्रेक के दौरान मेरी मदद की।’
अब देखना ये होगा की क्या भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी होगी? क्या बीसीसीआई ईशान को माफ़ करके उन्हें जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करेगी या नहीं?
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, आरसीबी के खिलाफ बरपाया कहर