loader

इजरायल ने हिजबुल्लाह के 300 ठिकाने तबाह किए, 150 से ज्यादा लोग मरे

Israel Hezbollah Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव जारी है। इस दौरान सोमवार को इजरायल ने लेबनान पर पर बड़ा हवाई हमला किया। जिसमें हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकानों को तबाह करने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से अनुसार- हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है। यह हमला इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की तरफ से किया गया।

इस स्ट्राइक के बाद IDF के प्रवक्ता ने बताया कि जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, उसनें हिजबुल्लाह लड़ाकों ने रॉकेट और हथियार छिपाए हुए थे। हमले से पहले इजरायली सेना ने टार्गेटिड इमारतों के आस-पास रहने वाले लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी। उसके बाद हमला किया गया। इस हमले के बाद लेबलान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि हमले में 100 लोगों की जान गई है और 400 से ज्यादा घायल हैं। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में 150 से ज्यादा लोगों के मरने और 700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

हमले जारी रहेंगे

हिजबुल्लाह पर कार्यवाही करते हुए इजरायल पिछले पांच दिनों से लेबलान पर हवाई हमले कर रहा है। हमलों में खास तौर पर दक्षिणी लेबलान को निशाना बनाया जा रहा है। इन हमलों में लेबलान की बेका घाटी में किया गया बड़ा हलमा भी शामिल है। इजरायली सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया जा रहा है और हिजबुल्लाह को सबक सिखाने के लिए इस तरह का हमले आगे भी जारी रहेंगे।

इजरायली मीडिया के अनुसार- हमलों से पहले IDF की तरफ से दक्षिणी लेबलान के नागरिकों को हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर रहने के लिए टेक्ट्स और रिकॉर्ड किए गए संदेश भेजे गए थे। जिसमें उन्हें तुरंत जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी।

पीएम ने की निंदा

लेबलान के पीएम नजीब मिकाती ने इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र से इसे रोकने का आग्रह किया है। पीएम मिकाती ने कहा कि इन हमलों में बेगुनाह नागरिकों को मारा जा रहा है, जोकि अपराध है।

वैसे तो इजरायल और हिजबुल्लाह में इजरायली सेना द्वारा पिछले साल गाजा पर किए गए हमले के बाद से तनाव चल रहा है। पिछले दिनों यह तनान और बढ़ गया, जब लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में सीरियल ब्लास्ट हुए। हिजबुल्लाह ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया और बदले में रॉकेट से हमला किया। इसके बाद इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाना शुरु कर दिया। पेजर और वॉकी-टॉकीस में ब्लास्ट होने से लेबलान में आम नागरिकों में भी दहशत का माहौल है। लोग मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसिस का इस्तेमाल करने से भी डर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका चुनाव में जीत रहे अनुरा कुमारा दिसानायके कौन हैं?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]