Israel Gaza conflict

इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं अमेरिका, भारत, रूस और ब्रिटेन, जबकि हमास को मिला इन देशों का साथ…

Israel Gaza conflict: इजरायल पर हमास के आंतकियों के हमले के बाद से पूरी दुनिया की नज़रें इजरायल की जवाबी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। बता दें 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल (Israel Gaza conflict) पर रॉकेट से कई हमले किए। इस हमले में कम से कम 300 इजरायलियों की मौत हो गई। इसके बाद से इजरायल की सेना ने मोर्चा संभाल लिया हैं। अपने पीएम से मिले आदेश के बाद सेना ने हमास के कई इलाकों में जबरदस्त कार्रवाई की। वहीं अब पूरी दुनिया में इस जंग को लेकर चर्चा खूब सुनने को मिल रही हैं। इजरायल के साथ इस संकट की घड़ी में अमेरिका, भारत से लेकर ब्रिटेन जैसे ताकतवर देश एकजुटता से खड़े हैं। जबकि कई अरब देशों ने हमास का समर्थन किया हैं।

Israel Gaza conflict

अमेरिका, भारत, रूस और ब्रिटेन एक साथ:

बता दें इजरायल भले ही छोटे देशों में शुमार हैं। लेकिन अपनी सैन्य ताकत के दम पर वो बड़े से बड़े देश को सबक सिखाने का दम रखता हैं। इजरायल पर हुए इस हमले के बाद दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका, रूस, भारत, ब्रिटेन फ्रांस और जर्मनी का साथ मिला हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हमले के बाद इजरायल के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहने का एलान करते हुए कहा कि ”मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि इजरायल की सुरक्षा के लिए मेरे प्रशासन का समर्थन दृढ़ और अटूट है।”

इजरायल को मिला भारत का भी समर्थन:

भारत और इजरायल के संबंध हमेशा से दोस्तना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े देशों के नेताओं ने इजरायल का समर्थन किया है। पीएम मोदी ने लिखा, “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि ”इजरायल में आम नागरिकों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं।

ईरान-ईराक से लेकर खाड़ी देश हमास के समर्थन में:

दूसरी तरफ हमास के समर्थन में भी कई देश खड़े नज़र आ रहे है। इसमें ईरान-इराक से लेकर खाड़ी देश शामिल बताये जा रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले को फिलिस्तीनियों का ‘सेल्फ डिफेंस एक्ट’ बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ”सत्ता हथियाने वाले शासन के चरमपंथियों के प्रति फिलिस्तीनियों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी।” सऊदी अरब ने भी इस हमले पर हमास का समर्थन करते हुए कहा कि ”बार-बार उकसाने के चलते और अधिकारों से वंचित रखने के चलते हमास ने यह हमला किया हैं।”

ये भी पढ़ें: Israel Powerful Weapons: इजराइल के पास है दुनिया के सबसे पावरफुल हथियार, अब हमास की खैर नहीं!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।