Israel Hamas Conflict: Broken vehicles, scattered goods and silence in the attack..., Hamas did this in Israel! see real pictures

Israel Hamas Conflict: हमले में टूटी गाड़ियां, बिखरा सामान और सन्नाटा… , इजरायल में हमास ने किया ऐसा हाल ! देखिए असली तस्वीरें

इजरायल हमास (Israel Hamas Conflict) के बीच चल रही जंग का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास ने हमला किया और उसके बाद से चारों ओर तबाही का मंजर बनता दिख रहा है। ऐसे में कुछ ड्रोन फुटेज खूब वायरल हो रही हैं जिनमे इजरायल में चल रहे कत्लेआम का पता चल रहा है। चलिए आपको इन तस्वीरों की ओर ले चलते हैं…

Israel real photos after hamas attack

ऊपर वाली तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह रोड के किनारे पर लोग पड़े हैं और सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ है। आपको बता दें कि हमास ने गाजा पट्टी से लगभग 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इजरायल और हमास के बीच इस जंग में दोनों तरफ से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई।

Israel real drone photos after hamas attack

इस तस्वीर में देखें तो नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हमास की तबाही की कहानी अच्छे से दिख रही है। हमले में टूटी गाड़ियां, बिखरा सामान और सन्नाटा… ये अकेली फोटो हमास की बर्बरता की पूरी कहानी बयां कर रही है।

Israel real photos after hamas attack

 

बड़ी बात तो ये है इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही कहा है कि हमास के लड़ाकों ने इस हमले में उनके देश के सैनिकों के सिर काट लिए और उनके देश की महिलाओं के साथ रेप किया। उन्होंने कसम खाई है कि आतंकवादी समूह को कुचलकर नष्ट करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमास के प्रत्येक आतंकी अब उनके लिए मुर्दा हैं।

यह भी पढ़ें – Israel Hamas Conflict: ‘उन्होंने महिलाओं के साथ बलात्कार किया…’, भारत में बैठी इजरायली महिला टूरिस्ट्स ने बताई दर्दनाक दास्तां

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।