Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजरायल सेना का हमास पर बड़ा पलटवार, 2300 से अधिक फिलिस्तीनियों की हुई मौत

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में हर रोज सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इजरायल और हमास के बीच इस जंग में अब तक लोगों की मौत आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया हैं। इसमें इजरायल (Israel Hamas War) के हमले में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बड़ा डरवना नज़र आ रहा हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल के हमलों में अब तक मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। इस युद्ध में अब तक 2329 फलस्तीनी लोगों की जान चली गई।

Israel Palestine war

इजरायल सेना का हमास पर बड़ा पलटवार:

बता दें 7 अक्टूबर को हमास ने बड़ी साजिश के तहत इजरायल पर बड़ा अटैक किया था। जब तक इजरायल इस हमले से संभल पाता, तब तक उनके सैकड़ों नागरिकों की जान चली गई। उनकी ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद की पोल खुल गई। वहीं इजरायल को अपने आयरन डोम सिस्टम पर काफी विश्वास था, वो भी धरा का धरा रह गया। लेकिन हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर जमकर हमला बोला हैं। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक करीब 3500 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 2329 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।

Israel Palestine war

हमास पर लगातार कर रहा जवाबी कार्रवाई:

इस हमले के बाद सदमे में गए इजरायल के पीएम ने हमास को नष्ट करने की चेतावनी दी थी। हमले के बाद से इजरायल की सेना जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर रही हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वो हमास का खात्मा करके ही युद्ध पर पूर्ण विराम लगाएंगे। इजरायल ने उत्तर गाज़ा में रहने वालों लोगों को जल्द से जल्द छोड़ने की चेतावनी दी। जिसके बाद अब वहां से पलायन भी शुरू हो गया हैं। लेकिन हमास ने फलस्तीनी नागरिकों को उत्तर गाजा को खाली न करने की चेतावनी जारी की है।

मौत का आंकड़ा और भी बढ़ेगा..?

बता दें अगर इजरायल और हमास के बीच यह जंग कुछ दिन और चली तो फिर मौत के आंकड़े डरावने होंगे। पिछले सात दिनों में कुल 3500 लोगों की जान चली गई। जबकि हज़ारों लोग घायल हो गए। ऐसे में आने वाले दिनों में ये आंकड़ा 5 हज़ार को पार कर सकता हैं।

यह भी पढ़ें – Operation Al Aqsa : हमास ने इजरायरल के खिलाफ आखिर क्यों चलाया ऑपरेशन अल अक्सा, मस्जिद ले जुड़ा है मामला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।