Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले चार दिन से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच चल रही जंग के मध्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल (Israel Hamas War) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बातचीत करते हुए स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया कि भारत इस लड़ाई में इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट के जरिए दी।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखी ये बात..
बता दें इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के बीच सभी देश इस पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं। अमेरिका और भारत सहित तमाम बड़े देश इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। भारत भी लगातार इस जंग पर नज़र बनाए हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ”मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी की स्पष्ट रूप से निंदा करता है।’
इजरायल ने जताया पीएम मोदी का आभार:
भारत-इजरायल के संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। सैन्य हथियार से लेकर व्यापार तक में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। अब भारत ने इजरायल का समर्थन किया हैं तो इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, ‘भारत का नैतिक समर्थन बहुत है, इजरायल की जीत होगी। चूंकि हमें अपने भारतीय भाइयों और बहनों से बहुत अधिक समर्थन मिला है।”
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने दिया ये बड़ा बयान:
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जिन्होंने भी इजरायल (Israel philistine War) पर हमला किया है न ही वह फ्रीडम फाइटर और न ही चरमपंथी.. वह सिर्फ आतंकवादी है। और उनके साथ वैसा ही सुलूक होना चाहिए जो आतंकवादियों के साथ होना चाहिए। सुनक ने कहा कि इस लड़ाई में वह इजरायल के साथ खड़े है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।