Israel-Hamas War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को रफाह से लोगों को निकालने के लिए योजना तैयार करने का आदेश दिया है। वहां जमीनी हमले से पहले उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। रफाह दक्षिण गाजा पट्टी (Israel-Hamas War) का एक शहर है। जहां अभी तेरह लाख लोग रह रहे हैं। इस शहर में ज्यादातर लोग गाजा के अन्य हिस्सों से आए हुए हैं।
आतंकी संगठन को मिटाना होगा
सीएनएन न्यूज के अनुसार इजराइल के पीएम कार्यालय ने बयान में कहा कि रफाह में हमास (Israel-Hamas War) की चार बटालियों को खत्म किए बिना आतंकी संगठन को मिटाना संभव नहीं है। तो दूसरी ओर रफाह में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के लिए युद्ध क्षेत्रों से नागरिक आबादी को बाहर निकालने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने सेना और रक्षा प्रतिष्ठान को निर्देश दिया कि वे कैबिनेट में आबादी की निकासी और हमास की बटालियनों को खत्म करने के दोहरी योजना लाएं।
यह भी पढ़े: लोक सभा चुनाव 2024 से पहले पूरे देश में लागू होगा सीएए, गृहमंत्री अमित शाह का बयान
इजराइली सेना का रफाह अभियान
बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि इजराइल रक्षा बल जल्द ही रफाह जाएगा। सेना का अभियान उत्तर और मध्य गाजा (Israel-Hamas War) की ओर आगे बढ़ा था। तो फलस्तीनी नागरिक जान बचाते हुए भागकर रफाह शहर में आए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि आगे कहां गए है। रफाह से मिस्र की सीमा शुरू हो जाती है। लेकिन मिस्र की ओर से महीनों से सीमा बंद है। वहीं फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के कार्यालय ने इस इस्राइली सैन्य अभियान की आलोचना की है।
इजराइल और हमास की शुरुआत
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रफाह फलस्तीनी नागरिकों की निकासी को असली खतरा बताया है। उन्होंने बयान में कहा समय आ गया है कि हर कोई तबाही को रोकने के लिए कदम उठाए। बता दे इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच पिछले साल सात अक्तूबर को युद्ध शुरू हुआ था। हमास के हमलों में करीब 1,200 इजराइल नागरिक मारे गए थे। इसके बाद इजराइल ने पलटवार किया। इस युद्ध में 26 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़़े: जेएनयू में चुनाव से पहले बवाल, दो छात्र संगठनों की आपस में झड़प, कई घायल
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।