loader

Israel Hamas War: गाजा पट्टी क्या है ? जिसके लिए चल रही इजरायल-फिलीस्तीन में जंग !

Israel Hamas War: What is Gaza Strip? For which the war is going on between Israel and Palestine!

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जंग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. गाजा पट्टी से आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल (Israel Hamas War) पर किए गए हमले से हर कोई हैरान रह गया. अब इजरायली सेना (Israeli Army) भी लगातार हमास पर हमले कर रही है और गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के कई ठिकाने रॉकेट से तबाह कर दिए गए हैं. ऐसे में आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये गाजा पट्टी क्या है ? चलिए आपको बताते हैं…

गाजा पट्टी (Gaza Strip) क्या है ?

गाजा पट्टी भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित एक भौगोलिक क्षेत्र है। ये एक छोटा सा क्षेत्र है जो लगभग 25 मील लंबा और 4 से 7.5 मील चौड़ा है। गाजा पट्टी की सीमा पूर्व और उत्तर में इजरायल (Israel) और दक्षिण में मिस्र (Egypt) से लगती है। इस क्षेत्र का एक जटिल इतिहास है और ये अपनी राजनीतिक और मानवीय चुनौतियों के लिए जाना जाता है। ये कई सालों से इजरायल और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच संघर्ष का स्रोत रहा है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण गाजा पट्टी पर शासन करता है, हालांकि ये आतंकवादी समूह हमास से (Hamas) भी प्रभावित है।

Hamas-Israeli Conflict Detected By Satellite
Source: Sentinel Satellite Data via EO Browser © FT

गाजा पट्टी घनी आबादी वाली है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रहते हैं। जनसंख्या को अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उच्च बेरोजगारी दर और स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं तक सीमित पहुंच शामिल है।

इस क्षेत्र को कई संघर्षों और सैन्य अभियानों का सामना करना पड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है और जानमाल की हानि हुई है। ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि गाजा पट्टी का विषय अलग-अलग दृष्टिकोण के साथ अत्यधिक संवेदनशील और जटिल है। स्थिति की व्यापक समझ हासिल करने के लिए कई स्रोतों से परामर्श करने और सूचित चर्चा में शामिल होने की सलाह दी जाती है।

मामला क्या है ?

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल (Israel Gaza conflict) पर रॉकेट से कई हमले किए। इस हमले में कम से कम 300 इजरायलियों की मौत हो गई। इसके बाद से इजरायल की सेना ने मोर्चा संभाल लिया हैं। अपने पीएम से मिले आदेश के बाद सेना ने हमास के कई इलाकों में जबरदस्त कार्रवाई की। वहीं अब पूरी दुनिया में इस जंग को लेकर चर्चा खूब सुनने को मिल रही हैं। इजरायल के साथ इस संकट की घड़ी में अमेरिका, भारत से लेकर ब्रिटेन जैसे ताकतवर देश एकजुटता से खड़े हैं। जबकि कई अरब देशों ने हमास का समर्थन किया हैं।

ये भी पढ़ें: Israel philistine War : इजरायल की सीमा में घुसे 1500 आंतकियों को उतारा मौत के घाट, इजरायली मीडिया ने किया दावा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]