Israel Palestine War: The effect of Israel-Palestine war was also visible in Firozabad, Uttar Pradesh! Fear of loss worth crores of rupees !

Israel Palestine War: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी दिखा इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का असर ! करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका !

इजरायल और हमास (Israel Palestine War) के बीच चल रहे युद्ध की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में इसका खतरनाक युद्ध का असर भारत की इस जगह पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) की। फिरोजाबाद के कांच उद्योग पर इस युद्ध का काफी असर पड़ता दिखाई दे रहा है।

विदेशों से भी मिले थे कांच के आइटमों के ऑर्डर

यूपी (Uttar Pradesh) का फिरोजाबाद (Firozabad) जिला कांच उत्पादन के लिए विश्व विख्यात है. यहां बनने वाले कांच के आइटम विदेशों में भेजे जाते हैं. वहीं विदेशों से मिलने वाले ऑर्डर पर यहां माल तैयार होता है, फिर विदेशों तक पहुंचाया जाता है. लेकिन इस बार इजराइल और फिलिस्तीन (Israel Palestine War) के बीच चल रहे युद्ध का असर फिरोजाबाद कांच उद्योग पर पड़ा है. यहां व्यापारियों को मिले करोड़ो के ऑर्डर रोक दिए गए हैं. जिसकी वजह से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. ऐसे में विदेशी व्यापार को देखते हुए कांच उद्योग को बड़ा झटका लगा है।

क्या बोले कांच उद्योगपति ?

एक कांच उद्योगपति ने बताया कि फिरोजाबाद में कांच के कई सारे आइटम तैयार होते हैं. त्योहार के सीजन में ऑर्डर मिलना शुरू हो जाते हैं. जो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं. ऐसे में इजरायल और फिलीस्तीन युद्ध के चलते विदेशी व्यापार पर काफी असर दिखाई दे रहा है. उन्हें विदेश से करोड़ों रुपए के ऑर्डर मिले थे जिन्हें अब रोक दिया गया है. जिससे करोड़ों रुपए के कांच कारोबार को नुकसान हो रहा है. ऐसे में तैयार हुए ऑर्डर भी नहीं भेजे नहीं जा रहे।

उन्होंने बताया कि यहां से क्रिसमस हैंगिंग वैक्स फीलिंग फ्लावर पॉट समेत बहुत ऐसे आइटम ऑर्डर पर विदेश भेजे जाते थे लेकिन इस बार ये रोक दिए गए हैं जिससे 10 से लेकर 15 हज़ार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – Israel Palestine Conflict: इजरायल से चल रही जंग के बीच हमास कमांडर महमूद अल-जहर ने दे डाली चौंकाने वाली धमकी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।