loader

Israel Palestine War: बॉलीवुड की ये हसीनाएं खड़ीं किसके साथ ?

Israel Palestine War: With whom did these Bollywood beauties stand?

इजरायल और फिलिस्तीन (Israel Palestine War) के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये आए दिन और ज्यादा भयानक रूप लेता जा रहा है। दोनों देशों के बीच इस जंग कईं घर उजड़ गए। सैंकड़ों लोगों की जान चली गई। हमास के लोगों ने इजरायल के सैनिकों समेत आम जनता को भी अपना बंदी बना दिया गया। इस जंग को लेकर बॉलीवुड हो या लॉलीवुड एक्ट्रेस तक अपना रिएक्शन दे रहीं हैं। महिला अभिनेत्रियां भी दों गुटों में बंट चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन किसको सपोर्ट कर रहा है…

स्वरा भास्कर

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग (Israel Palestine War) पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने instagram पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया, जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए. जबरदस्ती छीन लिए. फिलिस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स को नहीं बख्शा. दशकों तक गाजा और गाजा में नागरिकों पर बमबारी की. वहां के स्कूल और अस्पतालों को भी नहीं बख्शा. तो इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोग दोगले हैं.

Swara Bhasker on Israel Palestine War

गौहर खान

अभिनेत्री गौहर खान ने इस जंग (Israel Palestine War) पर अपनी चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि- किसी की जान लेना गलत है। दुनिया में शान्ति बने रहने दो। इसे शुरुआत में ही रुकने दें। युद्ध में कुछ सही या गलत नहीं होता, बल्कि ये पूरा ही गलत है। इसलिए सभी देशों को मानवाधिकारों का पालन करना चाहिए, सभी की जिंदगी मायने रखती है।

एक्ट्रेस ने इससे पहले भी एक ट्वीट शेयर किया था जिसमे लिखा था कि- जालिम कब से जालिम बन गए ???? सालों से जुल्म पर आंखें बंद की हुई हैं? गौहर की इस पोस्ट के बाद कई लोग उनसे नाराज़ भी दिखे। लोगों ने दावा किया कि वो हमास को सपोर्ट कर रही हैं।

 

कंगना रनौत

Kangana Ranaut on Israel hamas conflict

कंगना ने लिखा कि- ऐसा बिलकुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं कि तस्वीरों को देखकर दिल न टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजरायल कि महिला सैनिक कि बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: क्या है हमास और क्या है इसका उद्देश्य ? जिसने इजरायल पर किया हमला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]