Israel Powerful Weapons

Israel Powerful Weapons: इजराइल के पास है दुनिया के सबसे पावरफुल हथियार, अब हमास की खैर नहीं!

Israel Powerful Weapons: इजराइल में हमास के हमले के बाद पूरी दुनिया की नज़रें अब इजराइल की सेना के एक्शन पर टिकी है। दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल इजराइल सैन्य ताकत (Israel Powerful Weapons) की लिहाज से बहुत ताकतवर माना जाता है। हमास के आतंकियों इसका खामियाजा अब बहुत बड़े लेवल पर भुगतना पड़ सकता है। चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा इजराइल पर जब भी हमला हुआ है तो उसने इसका जबरदस्त जवाब दिया है। बता दें इजराइल के पास कई ताकतवर हथियार है जो किसी भी दुश्मन देश के खात्मे के लिए पर्याप्त है। चलिए हम आपको बताते है इजराइल के वो तीन सबसे घातक हथियार…

1. आयरन डोम:

इजराइल की स्थापना 1948 में हुई थी, उस दिन से लेकर इजराइल आज तक अपने दुश्मन देशों से लोहा ले रहा है। दुश्मन देशों के रॉकेट हमलों से बचने के लिए इजराइल ने एक ख़ास तकनीक तैयार की है, इससे दुश्मन अपने नापाक मंसूबों को बिल्कुल अंजाम नहीं दे सकता है। आयरन डोम के रूप में इजराइल ने एक ख़ास डिफेंस सिस्टम बना रखा है, जिसके चलते वो 70 किमी दूर से राकेट हमलों को नष्ट कर सकता है। बताया जाता है कि 2012 में हमले में इजराइल ने सिर्फ कुछ ही दिनों में दुश्मन के करीब 500 रॉकेट नष्ट किये थे।

2. ​F16I सूफा:

बता दें आयरन डोम के अलावा इजराइल देश की ताकत उसका ख़ास तैयार किया गया F16I सूफा मॉडर्न फाइटर जेट हैं। इससे दुनिया के सबसे घातक हथियार के रूप में जाना जाता है। इस फाइटर जेट में जो टेक्नोलॉजी काम में ली गई है वो किसी दूसरे देश के पास नहीं है। फाइटर जेट में F16I सूफा में I का मतलब इजरायल है। इसमें बैठने वाले लड़ाकों को एक ख़ास हेलमेट दिया जाता है, जिसे वो ऊपर से दुश्मन को देखकर निशाना लगा सकते है। एक बार दुश्मन रडार में आ गया तो फिर उसका बचाना नामुमकिन हो जाता है।

Israel Powerful Weapons

3. मानव रहित विमान (ड्रोन)

तकनीकी हथियारों के मामले में इजराइल दुनिया के सभी देशों से काफी आगे है। यहां सेना के पास मानव रहित विमान (ड्रोन) भी है, जो दुश्मनों को खोजकर मार गिराते है। ये ड्रोन विमान बिना रुके लगातार 30 घंटे तक दुश्मन से लोहा ले सकते है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बार इजराइल से दुश्मनी हमास के आतंकियों को कितनी भारी पड़ेगी…

Israel Powerful Weapons

यह भी पढ़ें- BAPS : न्यू जर्सी में हुआ ऐतिहासिक दीक्षा समारोह, अमेरिका, भारत और कनाडा के 30 युवाओं ने विश्व कल्याण के लिए जीवन किया समर्पित..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।