Israel Iran war: इजरायल ने ईरान पर किया हमला, उतारे 100 लड़ाकू विमान, F-35 फाइटर जेट से सैन्य क्षेत्र को बनाया निशाना

Israel Iran war: इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेते हुए एक बार फिर उस पर हमला बोला है। शनिवार तड़के इजराइली सेना ने ईरान पर हमला करते हुए उसके कई सैन ठिकानों को निशाना बनाया। इसके अलावा तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में भीषण बमबारी की। इजरायल का यह हमला 1 अक्टूबर को ईरान की ओर से किए गए हमले (Israel Iran war)  का बदला बताया जा रहा है। वहीं इजरायली सेना ने भी हमले की पुष्टि की है।

इजरायली डिफेंस फोर्स ने की हमले की पुष्टि

इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने ईरान के इजराइल पर हमलों के जवाब में अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए हैं।”

इजरायसी मीडिया क्या कह रही है?

इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान पर हमला करने के लिए 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। इस हमले को 2000 किलोमीटर दूर से अंजाम देते हुए इजरायल ने 100 से अधिक लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया। हमले में इजरायल ने एफ-35 फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस हमले की जानकारी अमेरिका को दे दी गई थी। लेकिन इस हमले में अमेरिका शामिल नहीं था।

‘परमाणु ठिकानों पर हमले नहीं’

इजरायल की ओर से शनिवार को किए गए हमले में ईरानी परमाणु ठिकानों और तेल क्षेत्र को निशान नहीं बनाया गया। टाइम्स ऑफ इजरायल ने एनबीसी के हवाले से बताया कि एक अज्ञात इजरायली अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।

ईरान ने हमले को लेकर क्या कहा

ईरान सरकार की तरफ से अभी तक हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन वहां की सरकारी मीडिया ने तेज आवाज सुनाई देने की बात कही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हमले पर ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी तेहरान में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दी गई हैं।

न्यूज एजेंसी रायटर्स ने ईरानी सरकारी टीवी के हवाले से जानकारी दी कि ईरान के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि तेरहरान में तेज धमाकों की अवाज सुनाई दी। ये आवाज ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम के एक्टिवेट होने के कारण हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर