ISRO Jobs 2024

ISRO Jobs 2024: इसरो ने निकाली असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक ही कर सकते है आवेदन

ISRO Jobs 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने असिस्टेंट और जूनियर पसर्नल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती (ISRO Jobs 2024)के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 से बढ़ाकर 15 अप्रैल, 2024 कर दी गई है। अब उम्मीदवार 15 अप्रैल तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़ ले।

जानें पदों का विवरण

असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने से पहले बता दें कि असिस्टेंट के पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होना भी आवश्यक है। ऐसे ही उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जो ग्रेजुएशन होने के साथ ही इंग्लिश स्टेनोग्राफी में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की स्पीड में लिख सके और कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज रखता हो। शैक्षणिक योग्यता के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर देंखे।

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

वेतन और आयु सीमा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के द्वारा असिस्टेंट और जूनियर पसर्नल असिस्टेंट के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के आधार पर वेतन दिया जाएगा। जिसमें 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक का वेतन निर्धारित है। इसके साथ ही इन पदों पर सेलेक्टड होने वाले उम्मीदवारों को ट्रांसपोर्ट अलाउंस और हाउस रेंट अलाउंस जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी। वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो जनरल के लिए 18 साल से 28 साल,ओबीसी के लिए 18 साल से 31 साल और एससी-एसटी के​ लिए 18 साल से 33 साल तय की गई है।

ऐसे करें आवेदन

इसरो द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। असिस्टेंट और जूनियर पसर्नल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए www.prl.res.in/OPAR पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करे और उसके बाद आवदेन फार्म भरे। फार्म में मांगे गए सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और डाक्यूमेंट्स को स्कैन के द्वारा अपलोड करे। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है। इसके बाद किसी भी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: शनिवार को सूर्य मेष राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव