नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को अब चीन को दुश्मन के रूप में देखने की मानसिकता बदल देनी चाहिए। उनका मानना है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और भारत को अपने पड़ोसी देश को पहचानकर उसका सम्मान करना चाहिए।
भारत को अपनी सोच बदलने की जरूरत: सैम पित्रोदा
IANS को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच दुश्मनी बढ़ती है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि चीन से कोई बड़ा खतरा है। यह धारणा अक्सर अमेरिका के प्रभाव में बनाई जाती है, क्योंकि उसे हमेशा एक दुश्मन की जरूरत होती है।” पित्रोदा ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सभी देश एक साथ आएं, आपसी संवाद बढ़ाएं और सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें ‘कमांड और कंट्रोल’ की मानसिकता से बाहर निकलकर नए नजरिए से सोचना होगा।
Watch: On whether US President Donald Trump and PM Modi will be able to control the threat from China, Indian Overseas Congress Chief Sam Pitroda says, “I don’t understand the threat from China. I think this issue is often blown out of proportion because the U.S. has a tendency… pic.twitter.com/UaBvPVqdsr
— IANS (@ians_india) February 17, 2025
अमेरिका-भारत की हालिया वार्ता के बीच सामने आया ये बयान
सैम पित्रोदा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर चर्चा हुई थी। बता दें कि 13 फरवरी को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत और चीन के बीच तनाव को शांत करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। हालांकि, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ किसी भी मुद्दे को द्विपक्षीय स्तर पर ही हल करेगा।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर बवाल, BJP नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस की चीन से दोस्ती पुरानी: BJP का पलटवार
सैम पित्रोदा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा पलटवार किया है। बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “सैम पित्रोदा राहुल गांधी के सियासी गुरू हैं। राहुल गांधी खुद सदन में कह चुके हैं कि हमें चीन से सीखना चाहिए। कांग्रेस और चीन की दोस्ती पुरानी है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस की राजीव गांधी फाउंडेशन चीन से पैसा ले चुकी है।2008 में राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता किया था।”
#WATCH | Delhi | On Congress Overseas Chief Sam Pitroda’s statement, BJP leader Ajay Alok says, “…Sam Pitroda is the mentor of Rahul Gandhi…Rahul Gandhi has also signed a secret treaty with the People’s Liberation Party of China. Rajiv Gandhi had taken funds from China.… pic.twitter.com/s5M7AfjILW
— ANI (@ANI) February 17, 2025
वहीं सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने खुले तौर पर चीन के साथ कांग्रेस पार्टी के समझौते का खुलासा किया है। आगे उन्होंने बताया गंभीर बात यह है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह की बात की है, वह बहुत गहरा झटका है।
#WATCH | Delhi: On Congress Overseas Chief Sam Pitroda’s statement, BJP leader Sudhanshu Trivedi says, “…Sam Pitroda has openly revealed the Congress party’s agreement with China… The serious thing is that the kind of thing Sam Pitroda has said is a very deep blow to India’s… pic.twitter.com/Ow3cpaHgGg
— ANI (@ANI) February 17, 2025
चीन मुद्दे पर विवादों से पुराना नाता है सैम का
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा के बयान से विवाद खड़ा हुआ हो। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ‘विरासत टैक्स’ और पूर्वोत्तर भारत में नस्लीय भेदभाव को लेकर विवादित बयान दिए थे, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी आलोचना की थी। उस समय हुए बवाल के कारण उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।