ITAT AND CONGRESS: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। क्योंकि, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने पहले के आईटी रिटर्न पर जुर्माने को अलग करने की कांग्रेस पार्टी (ITAT AND CONGRESS) की अपील को खारिज कर दिया है। तब कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी की ओर से कहा था कि इस मामले पर जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
कांग्रेस ने पहले भी लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस (ITAT AND CONGRESS) से जुड़े 4 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं. आयकर विभाग ने कांग्रेस से 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है. वसूली के लिए 210 करोड़ रुपये मांगे गए हैं, यानी कांग्रेस को यह रकम जुर्माने के तौर पर आयकर विभाग को देनी होगी. फिर इस मामले में ITAT में अर्जी दी गई. जिसे खारिज कर दिया गया है।
The Income Tax Appellate Tribunal (ITAT) dismisses the plea moved by the Congress Party which sought a stay against Income Tax Department proceedings of recovery and freezing of their Bank accounts.
Senior Advocate Vivek Tamkha who appeared for Congress requested to keep the… pic.twitter.com/mPpja89ayy
— ANI (@ANI) March 8, 2024
कांग्रेस के मुख्य वकील का बयान
अजय माकन ने कांग्रेस फंड रोकने के आईटीएटी के आदेश (ITAT AND CONGRESS) को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने पूछा कि आईटीएटी ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा आदेश क्यों दिया था। पहले क्यों नहीं? कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने तब कहा, “मैं आईटीएटी के आदेश से निराश हूं, जो अपने उदाहरणों का पालन नहीं करता है।”जब ITAT ने कांग्रेस की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद कांग्रेस के वकील विवेक तन्खा ने आईटीएटी से अपने फैसले पर 10 दिनों के लिए रोक लगाने को कहा। ताकि वे आवेदन को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकें।
ITAT के विपरीत आदेश के बाद मीडिया के पूछे जाने पर एक सीनियर अधिवक्ता / राज्य सभा सांसद की हैसियत से मेरा देश में गिरती हुई प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर एक संदेश और स्टेटमेंट।अब जनता ही हमारे प्रिय प्रजातंत्र को बचा सकती है। @INCIndia को चुनाव और व्यवस्था से साथ साथ लड़ना pic.twitter.com/t0DZpM5PPh
— Vivek Tankha (@VTankha) March 8, 2024
कांग्रेस ने पहले भी लगाए थे आरोप
कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि आयकर विभाग (ITAT AND CONGRESS) ने “अलोकतांत्रिक तरीके से” रुपये निकाले हैं। 65 करोड़ और दावा किया कि उसके पास रु. 205 करोड़ रुपये फ्रीज किये गये हैं। कांग्रेस के वकील ने दावा किया कि अगर जांच एजेंसियों की कार्रवाई अनियंत्रित रही तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने पूरे मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर ‘वित्तीय आतंकवाद’ और उसके प्राथमिक विपक्ष को ‘पंगु’ बनाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।