loader

Jabalpur Hanuman Temple: बजरंगबली का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर, जहां हनुमान चालीसा सुनने आते है बंदर

Jabalpur Hanuman Temple

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Jabalpur Hanuman Temple: संकट मोचन बजरंग बली (Jabalpur Hanuman Temple) को कलयुग का राजा माना जाता है। मान्यता है कि राम भक्त हनुमान हमेशा किसी ना किसी रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते रहते है। वहीं हनुमान जी के मंदिरों को लेकर भी लोगों में कई तरह की मान्यताएं है। जहां रोज बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है। मंगलवार का दिन हनुमान भगवान को स​मर्पित होता है।

मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति विधि विधान से बजरंग बली की पूजा करता है तो भगवान उसके सभी दुख हर लेते है और सभी समस्या को दूर कर देते है। आज हम आपको हनुमान जी से जुड़े एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे है। जिसे लेकर लोगों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी बड़ी मान्यता और विश्वास देखा गया है। सिंदूरी रूप में विराजमान हनुमान अपने भक्तों पर आशीर्वाद बना कर रखते है। आइए जानते है इस मंदिर से जुड़ी कुछ अनोखी बातें:—

इस मंदिर में महिलाओं को प्रतिमा छूने की नहीं है इजाजत

Jabalpur Hanuman Temple

जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर अपने चमत्कारों और अद्भूत मान्यताओं को लेकर काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर में महिलाओं को हनुमान भगवान की प्रतिमा छूने की इजाजत नहीं है। मंदिर के पुजारी के अनुसार इस धारणा के पीछे मान्यता है कि भगवान बजरंग बली एक ब्रह्मचारी थे और ब्रह्मचारी व्यक्ति को कोई स्त्री स्पर्श नहीं कर सकती। इस वजह से मंदिर में हनुमान जी के आस पास एक पारदर्शी शेड लगाया गया है जिसकी वजह से महिलाएं हनुमान जी की प्रतिमा को छू नहीं पाएं।

रोजाना पाठ सुनने आते है बंदर

Jabalpur Hanuman Temple

इस मंदिर की एक और विशेषता यह भी है कि जब भी इस मंदिर में हनुमान चालीसा या फिर रामायण का पाठ होता है उस समय बंदर की पूरी एक टोली मंदिर मे आकर बैठ जाती है और पूरे ध्यान से सुनते है और पाठ पूरा होने के बाद चुपचाप मंदिर से चले जाते है। यह बंदर किसी भी भक्त को परेशान नहीं करते ना ही मंदिर में आए कोई भक्त उन्हें छेड़ता है।

मां नर्मदा भी करने आती है दर्शन

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान भगवान को सिंदुर बेहद प्रिय माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई साधक मंगलवार के दिन सच्चे मन से मंदिर में आकर हनुमान भगवान को सिंदुर लगाता है तो उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। यह संकट मोचन हनुमान मंदिर नर्मदा के किनारे स्थित है। मान्यता है कि मां नर्मदा स्वयं आकर इस मंदिर में हनुमान भगवान के दर्शन करती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार हर रोज सुबह कोई इस मंदिर में आता है और भगवान हनुमान के दर्शन करके जाता है।

यह भी पढ़े: Rajinikanth Lal Salaam: फिल्म में दिवंगत गायकों की आवाज को रीक्रिएट करने पर ट्रोल हुए एआर रहमान, देनी पड़ी सफाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]