Jailer Box Office Collection Rajinikanth superstar movie Jailer collect 100 crores in 3 days in Box office

Jailer Box Office Collection : अभी भी सबके दिलों में राज करे रहे रजनीकांत, 3 दिन में ही जेलर ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Jailer Box Office Collection : भारतीय फिल्म जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) आज भी अपने फैंस की पहली पसंद बने हुए है। यहीं कारण है कि महज तीन दिनों में ही उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) ने 100 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है। 9 अगस्त 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जमकर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

जेलर ने रचा एक और इतिहास
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 50 करोड़ की ओपनिंग की थी, इसके बाद शुक्रवार को फिल्म के कमाई में कुछ गिरावट देखी गई लेकिन शनिवार आते ही फिर से फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इससे साफ साबित होता है कि रजनीकांत को आज भी करोड़ों लोग चाहते है और उनकी दीवानगी आज भी खत्म नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने किया ऐसा काम की हर तरफ होने लगी तारीफ, जानें क्या है पूरा मामला…

ऐसा रहा Jailer Box Office Collection
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित ‘जेलर’ ने वीकेंड में शानदार कमाई की। शनिवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये रहा। बात करें पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन की तो रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, दूसरे दिन की कमाई आधी रही। शुक्रवार को मूवी सिर्फ 25.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई। शनिवार को कमाई में 10 करोड़ का उछाल आया। अभी तक जेलर ने सिर्फ भारत में 109.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है।


जेलर की स्टार कास्ट
‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा कई दिग्गज सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। हिंदी सिनेमा के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ ने स्पेशल अपीयरेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), शिव राजकुमार और मोहनलाल जैसे सितारों ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म में जान डाल दी। एक दिन बाद रिलीज हुईं ‘गदर 2’ (Gadar 2) और ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) के सामने ‘जेलर’ का चार्म थोड़ा भी फीका नहीं पड़ा है। तीनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच का क्रेज बराबर देखने को मिल रहा है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।