Jaipur Murder Case

Jaipur Murder Case: जयपुर में सनसनीखेज वारदात, मामूली कहासुनी के बाद युवक-युवती पर चढ़ाई कार

Jaipur Murder Case: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बाद अब सत्ता में बीजेपी की सरकार आ गई हैं। लेकिन आपराधिक मामलों में कमी नहीं आई हैं। एक बार फिर राजस्थान की राजधानी (Jaipur Murder Case) में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। बता दें जयपुर में एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना जयपुर के जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है। इसमें मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती की मौत हो गई। जबकि उसके साथी राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

मामूली कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम:

बता दें यह मामला मंगलवार सुबह एक रेस्तरां के सामने का बताया जा रहा हैं। रेस्तरां में खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर आरोपी मंगेश की उमा और उसके साथी राजकुमार से कहासुनी हो गई। इस बात से गुस्से में आकर आरोपी मंगेश ने दोनों पर अपनी एसयूवी कार चढ़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। कार की टक्कर से उमा की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई:

इस दिलदहला देने वाली घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। विवाद के बाद कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते निकल भागा, उमा ने मौक़े पर दम तोड़ दिया जबकि राजकुमार गंभीर तौर से घायल हो गया। पुलिस ने अनुसार रेस्तरां के कर्मचारी उन दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उमा की मौत हो गई, जबकि राजकुमार का अभी भी इलाज चल रहा है।

इवेंट का काम करती थी युवती:

इस घटना के बाद आरोपी अभी फरार हैं। लेकिन इस वारदात से पूरे इलाके में भी का माहौल बना हुआ हैं। आखिर कैसे देर रात नशे के आगोश में युवा ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं। इसके लिए पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने चाहिए। मृतक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। वो जयपुर रहकर इवेंट का काम करती थी। दूसरे शख्स का नाम राजकुमार जाट बताया जा रहा है। राजस्थान के ही झुंझुनू का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें – Lady Don Pooja Saini: गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें