Jaisalmer, Rajasthan: कटरीना-विक्की (Katrina Vicky) और आलिया-रणबीर (Alia Ranbir) के बाद बॉलीवुड की एक और स्टार जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। साल 2023 में बॉलीवुड की ये फर्स्ट स्टार वेडिंग होगी। ये कपल है, फैंस के दिलों पर राज करने वाली क्यूट एंड ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी और डैशिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara weds Siddharth) 4 साल की लंबी रिलेशनशिप के बाद अब दोनों सात फेरे लेने जा रहे हैं।
शादी की खबरें सामने आते ही फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हैं। इस रॉयल वेडिंग का डेस्टिनेशन भी कोई आम नहीं है। दोनों ने इंडिया के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल जगह को पसंद किया है। ये जगह मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर राजस्थान में है। स्टार कपल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगा।
मॉडल से एक्टर की जर्नी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र में मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 2010 में ‘माइ नेम इज खान’ फिल्म में करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में बतौर हीरो करण जौहर ने लॉन्च किया था। 2023 में सिद्धार्थ की तीन फिल्में अदल-बदल, मिशन मंजनू और योद्धा आने वाली हैं।
Image Credit Source: Dabboo Ratnani
कियारा-सिद्धार्थ बावड़ी में लेगे 7 फेरे
होटल (Hotel The Surya Jaisalmer) में शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग प्लेस बने हुए हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आतें हैं। इस कारण ही दोनों ने सूर्यगढ़ को शादी के लिए चुना है।
बावड़ी- होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है। ये जगह स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे। होटल के 2 बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित हैं। जहां एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं।
कियारा को यहां लगेगी मेंहदी- होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाता है। यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है। स्टार के कपल के शादी के फंक्शन भी इसी जगह होंगे।
फिल्मी सितारों और राज नेताओं की पहली पसंद
सूर्यगढ़ होटल (Hotel The Surya Jaisalmer) फिल्मी सितारों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, फराह खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों की फेवरेट जगहों में से एक है।
हाउसफुल 4 (Housefull 4) और रेस 3 (Race 3) की ज्यादातर शूटिंग इसी होटल में हुई है। कई बड़े औद्योगिक घरानों के साथ-साथ एनआरआई भी यहां शादी को शाही बनाने के लिए चार्टर लेकर आते हैं। एक शादी में तो अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जैरेड कशनर भी शामिल हुए थे।
राजनेता होंगे शामिल
राज नेताओं की बात करें तो वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई मंत्री और बड़े लीडर जैसलमेर आने पर यहीं स्टे करते हैं। राजस्थान राज्य कांग्रेस में हुई बगावत के समय अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने 14 दिनों तक यहीं स्टे किया था।
यह भी पढ़े- Look how A boy born into Farmer’s family is today the face of the Gujarati Media industry
यह भी पढ़े- मॉडल ने Playboy के फाउंडर की खोली पोल
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply