Jalore News gangster fire on liquor trader in public in Highway in Sanchore

Jalour Firing News : हाईवे बना जंग का मैदान, सरेआम शराब कारोबारी पर दागी गई कई राउंड गोलियां

जालौर जिले से तोड़कर नया जिला बनाया गया सांचौर जिला तब दहल उठा, जब दिन दहाड़े एक शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि सांचौर में यह घटना चार रस्ता के पास थराद रोड पर हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि ये रंजिश के चलते दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई है, जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान लक्ष्मण देवासी के रूप में हुई है। मृतक शराब कारोबारी था। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल के सामने भारी भीड़ एकत्र हो गई थी।

शाम करीब पांच बजे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक गैंगवार की यह घटना शाम करीब पांच हुई थी। पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। गैंगवार की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। गैंगवार के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची तो एक गाड़ी पर गोलियों के निशान मिले। उसके बाद पुलिस को वहां से गोलियों के खोल भी मिल गए। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस का फोकस इस बात पर भी है कि वारदात को लेकर कोई बवाल नहीं हो। लिहाजा वह हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi Crime : सीआरपीएफ कांस्टेबल ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 200 किलोमीटर दूर जाकर दफनाई लाश

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।