Jammu Kashmir Phase 2 Election: जम्मू-कश्मीर शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव ( Jammu Kashmir Election) के दूसरे चरण के लिए आज सुबह से जारी मतदान संपन्न हो गए हैं। दूसरे चरण में कुल 26 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बचे तक 54 फीसदी वोटिंगी हुई। बता दें कि इन 26 सीटे में ले 3 जम्मू डिवीजन और 3 घाटी के जिले शामिल थे जिनमें आज मतदान हुए। वहीं इससे पहले पहले चरण की वोटिंग में कुल 61.38 फीसदी मदतान हुए। तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।
शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
54% voter turnout recorded till 5pm in second phase of the Jammu & Kashmir Assembly elections pic.twitter.com/T4fuEZpcfC
— ANI (@ANI) September 25, 2024
3 बजे तक 46.12% मतदान
1 बजे तक 36.93% वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 36.93% वोटिंग हुई।
36.93% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/3bXVo7H07s
— ANI (@ANI) September 25, 2024
11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुए।
24.10% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/MbkCJTykFz
— ANI (@ANI) September 25, 2024
उमर और फारूख अब्दुल्ला ने डाला वोट
#WATCH | J&K Elections | JKNC Vice President Omar Abdullah and President Farooq Abdullah show their inked finger after casting their vote, in Srinagar.
Omar Abdullah’s sons Zahir Abdullah and Zamir Abdullah are also present. pic.twitter.com/U0WfgQVOsS
— ANI (@ANI) September 25, 2024
सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान
राहुल गांधी ने की वोटिंग की अपील
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ”जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें – INDIA को वोट करें।
जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें – INDIA को वोट करें।
आपसे आपका statehood छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है।
INDIA को दिया आपका एक-एक…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2024
आपसे आपका स्टेटहुड छीन कर बीजेपी सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है। INDIA को दिया आपका एक-एक वोट बीजेपी के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।”
पीएम मोदी ने की मतदान की अपिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!”
जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2024
चुनाव आयोग ने बनाए 3,502 मतदान केंद्र
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं। जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव में लगभग 25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दूसरे चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें- J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान!