जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, क्या हैं खास बातें? Jammu Kashmir Assembly Election
Jammu Kashmir Assembly Election: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ मैदान में हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने सोमवार को घोषणापत्र जारी किया है। जिसमें उसमें महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं और गारंटियां दी हैं। इस दस्तावेज को ‘जनता का घोषणा पत्र’ करार देते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि इसे जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने बयाता कि 22 जिलों में समितियों के माध्यम से, विभिन्न वर्गों से संपर्क करके लोगों से फीडबैक लिया गया। उसके बाद ही इस दस्तावेज को तैयार किया गया है। इसे ‘जनता का घोषणापत्र’ कह सकते हैं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और अन्य नेता भी मौजूद थे। बता दें, धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
भाजपा ने संकल्प पत्र में किए थे 25 वादे
इससे 10 दिन पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था। जिसनें राज्य के लोगों से 25 वादे किए गए थे। बीजेपी के संकल्प पत्र में भी महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करने पर फोकस किया गया था। राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के वादे के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी दोहराया था कि अनुच्छेद 370 अब अतीत की बात हो गई है और यह अब वापस नहीं आएगा।
इन मुद्दों केंद्रित है कांग्रे का घोषणा पत्र
कांग्रे पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं और महिलाओं से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख्ता से बात की है। इसके अलावा लोक कल्याणकारी योजनाओं, शिक्षा, शासन, रोजगार, किसान और कृषि, स्वास्थ्य सामाजिक न्याय, वन के नजदीक वाले गांवों के लिए वन अधिकार, अल्पसंख्यक, पेंशन नंबरदार के चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने, नारकोटिक्स ड्रग्स और नशीले पदार्थ पर्यटन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है।
घोषणा पत्र की खास बातें
- परिवारों की महिला मुखियाओं को 3,000 रुपए का मासिक लाभ
- महिलाओं को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण
- हर परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
- परिवार के हर मेंबर को 11 किलो राशन
- सरकारी नौकरियों में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती
- 30 मिनट में सस्ती हेल्थ सुविधा
- हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
- कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की योजना पूरी तरह लागू करेंगे
8 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी, जिसके लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। उल्लेखनीय है कि 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रुप में बांट दिया गया था।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन? ये हैं तीन बड़े दावेदार