Jammu-Kashmir encounter: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। डोडा इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें कि डोडा जिले के अस्सर पट्टी में सुरक्षा बलों ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था । तलाशी अभियान में उन्हें 4 राइफल और 3 बैग मिला है। इस दौरान आंतकियों ने गोली बारी कर दी। गोली लगने की वजह से सेना का एक कैप्टन दीपक सिहं घायल हो गए। घायल अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सेना ने की पुष्टि
भारतीय सेना की तरफ से पुष्टि करते हुए बताया गया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में सेना के 48 नेशनल राइफ्ल के एक कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं। बता दें कि दीपक सिंह क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में कैप्टन घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। शहीद दीपक सिंह राष्ट्रीय राइफल्स में कैप्टन के साथ- साथ हॉकी के खिलाड़ी भी थे।
मारा गया एक आतंकी!
एनकाउंटर की शुरूआत में एक आतंकी के घायल होने की जानकारी मिली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि एक आतंकी मारा जा चुका है। लेकिन इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक आतंकी का शव भी नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों को 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़े-Gurmeet ram rahim furlough: राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, मिली 21 दिन की फरलो
घाटी में पीछले कुछ दिनों से बढ़ गई हैॆं आतंकी घटनाएं
जम्मू कश्मीर में पीछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। पिछले महीने ही डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।