Jammu Kashmir: रैली में बोले अमित शाह, कहा-‘राहुल गांधी के पास राज्य का दर्जा दिलाने की पावर है’
Amit Shah: आज गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने जम्मू के पलौरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी। अमित शाह ने कहा कि क्या राहुल गांधी के पास ऐसा करने का पावर है?
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दे सकते हैं
अमित शाह ने कहा कि मुझे बताओ, इसे कौन दे सकता है? केवल केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी ही इसे दे सकते हैं। इसलिए जम्मू और कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि चुनावों के बाद उचित समय पर हम जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे, हमने यह संसद में भी कहा है।
जम्मू में 'विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन' में अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर उत्साहित हूँ…
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2024
लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे
शाह ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (NC) पर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रयास की निंदा की। उन्होंने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे।
अनुच्छेद 370 के हटने पर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने पर के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप यहां ऐसा काम करे की विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग एक ही झंडे की छांव में वोट मतदान करेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के 70 साल बाद यहां की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है।
10 सालों में आतंकी घटनाओं में कमी आई है
शाह ने जोर दिया कि कश्मीर को आतंकवाद से काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों में आतंकवाद को 70% कम करने का काम किया है। कई वर्षों के बाद अमरनाथ यात्रा बिना डर के संपन्न हुई। कई वर्षों के बाद घाटी में रात्रि थियेटर शुरू हुआ, ताज़िया जुलूस निकाला गया। जम्मू और कश्मीर के लोगों, विशेषकर जम्मू के लोगों को तय करना होगा कि वे आतंकवाद चाहते हैं या शांति और विकास।’अमित शाह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता तब उससे बात नहीं हो सकती। शाह ने कहा कि वार्ता और बम एक साथ नहीं चल सकती।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं को 18,000, छात्रों को टैबलेट-लैपटॉप… पढ़िए जम्मू-कश्मीर के लिए BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें