Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सेना की गाड़ी पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सेना के एंबुलेंस पर घात लगाकर गोलीबारी
बता दें कि आज सुबह ही आतंकियों ने सेना के एंबुलेंस पर घात लगाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 7 बजे बताल इलाके में तीन आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
‘अखनूर में 3 आतंकादियों के होने की सूचना मिली थी’
सेना के वाहन पर हमले की तस्वीरें और वीडियो में भी सामने आईं है। जिनमें गाड़ी पर गोलियों के निशान को साफ देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अखनूर इलाके में तीन आतंकादियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बड़े पैमाने पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया।
गांदरबल में आतंकी हमला
20 अक्टूबर की रात जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकियों ने हमला कर एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान ले ली थी। मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय थे। जिसमें से 2 अधिकारी और 3 श्रमिक थे। इस दौरान 5 मजदूर घायल भी हुए थे। बता दें कि सभी मजदूर सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। जिसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
हमले का मारस्टर माइंड
लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने गांदरबल हमले की जिम्मेदारी ली थी। टीआरएफ का प्रमुख शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था। उसी के निर्देश पर टीआरएफ के स्थानीय मॉड्यूल ने इस हमले को अंजाम दिया। जिसमें कश्मीरियों और गैर-कश्मीरियों दोनों को निशाना बनाया गया।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: दिवाली से पहले अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, आतंवादियों ने की कई राउंड फायरिंग